ETV Bharat / state

बाघमारा में बीसीसीएल ब्लॉक दो में नई आउटसोर्सिंग कंपनी आने पर उपद्रव शुरू - धनबाद में कोयला उत्खनन की खबरें

बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो कंपनी में कोयला उत्खनन के लिये नई कंपनी मां अंबे की आने की सूचना के साथ ही उपद्रवियों की शरारत शुरू हो गई है. शुक्रवार को बाघमारा पुलिस को बताया गया कि जयरामदिह के पास नई आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के पास मारपीट की घटना हुई है. पुलिस के आने तक उपद्रवी नहीं से फरार हो गए.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
बीसीसीएल ब्लॉक दो
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:20 AM IST

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो कंपनी में कोयला उत्खनन के लिये नई कंपनी मां अंबे की आने की सूचना के साथ ही उपद्रवियों का आना भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को बाघमारा पुलिस को खबर मिली थी कि जयरामदिह के पास नई आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के पास मारपीट की घटना हुई है. बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, प्रशिक्षु दरोगा प्रमोद कुमार सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई. हालांकि मौके पर कोई उपद्रवी नहीं थे.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
मौके पर पहुंची पुलिस

सतर्कता बरत रही पुलिस

मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी गेंवेल के कर्मियों से किसी प्रकार के मारपीट के बारे में पुलिस ने पूछताछ की. मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी के कर्मियों ने बताया कि अब उनका संविदा समाप्त हो गई है. जिस कारण वो लोग यहां से जा रहे हैं. इसी कैंपस में नई कंपनी के लोग रहेंगे, नई कंपनी के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल कुछ मजदूर ही पहुंचे हैं. नई कंपनी के मजदूरों को थाना प्रभारी ने कहा कि कंपनी इंचार्ज के आने पर सूचना देंगे, साथ अगर कोई असामाजिक तत्व के लोग पहुंच कर डराते धमकाते हैं तो पुलिस को तत्काल खबर करेंगे.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
जांच करते अधिकारी

इसे भी पढ़ें- धनबादः दुकानदारों ने जिला परिषद में किया प्रदर्शन, कहा- रुपये देने के बाद नहीं की गई दुकान आवंटित

कंपनी के कर्मचारियों से की अपील
एक दिन पहले नई कंपनी के एक कर्मी से मारपीट की बात बताई जा रही है. हांलाकि इस मामले में अबतक कोई शिकायत बाघमारा पुलिस को नहीं दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे, मौके पर मारपीट से संबंधित कुछ नहीं पाया गया. नई कंपनी के कुछ मजदूर आए हैं, उनलोगों को निर्देश दिया गया है कि कोई अगर डराने धमकाने पहुंचे तो सूचना दें.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
कर्मचारियों से अपील
uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ

धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो कंपनी में कोयला उत्खनन के लिये नई कंपनी मां अंबे की आने की सूचना के साथ ही उपद्रवियों का आना भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को बाघमारा पुलिस को खबर मिली थी कि जयरामदिह के पास नई आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के पास मारपीट की घटना हुई है. बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, प्रशिक्षु दरोगा प्रमोद कुमार सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई. हालांकि मौके पर कोई उपद्रवी नहीं थे.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
मौके पर पहुंची पुलिस

सतर्कता बरत रही पुलिस

मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी गेंवेल के कर्मियों से किसी प्रकार के मारपीट के बारे में पुलिस ने पूछताछ की. मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी के कर्मियों ने बताया कि अब उनका संविदा समाप्त हो गई है. जिस कारण वो लोग यहां से जा रहे हैं. इसी कैंपस में नई कंपनी के लोग रहेंगे, नई कंपनी के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल कुछ मजदूर ही पहुंचे हैं. नई कंपनी के मजदूरों को थाना प्रभारी ने कहा कि कंपनी इंचार्ज के आने पर सूचना देंगे, साथ अगर कोई असामाजिक तत्व के लोग पहुंच कर डराते धमकाते हैं तो पुलिस को तत्काल खबर करेंगे.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
जांच करते अधिकारी

इसे भी पढ़ें- धनबादः दुकानदारों ने जिला परिषद में किया प्रदर्शन, कहा- रुपये देने के बाद नहीं की गई दुकान आवंटित

कंपनी के कर्मचारियों से की अपील
एक दिन पहले नई कंपनी के एक कर्मी से मारपीट की बात बताई जा रही है. हांलाकि इस मामले में अबतक कोई शिकायत बाघमारा पुलिस को नहीं दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे, मौके पर मारपीट से संबंधित कुछ नहीं पाया गया. नई कंपनी के कुछ मजदूर आए हैं, उनलोगों को निर्देश दिया गया है कि कोई अगर डराने धमकाने पहुंचे तो सूचना दें.

uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
कर्मचारियों से अपील
uproar over coal mining in baghmara, dhanbad
कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.