धनबादः बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो कंपनी में कोयला उत्खनन के लिये नई कंपनी मां अंबे की आने की सूचना के साथ ही उपद्रवियों का आना भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को बाघमारा पुलिस को खबर मिली थी कि जयरामदिह के पास नई आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के पास मारपीट की घटना हुई है. बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, प्रशिक्षु दरोगा प्रमोद कुमार सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई. हालांकि मौके पर कोई उपद्रवी नहीं थे.
सतर्कता बरत रही पुलिस
मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी गेंवेल के कर्मियों से किसी प्रकार के मारपीट के बारे में पुलिस ने पूछताछ की. मेंटेनेंस का कार्य करने वाली कंपनी के कर्मियों ने बताया कि अब उनका संविदा समाप्त हो गई है. जिस कारण वो लोग यहां से जा रहे हैं. इसी कैंपस में नई कंपनी के लोग रहेंगे, नई कंपनी के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल कुछ मजदूर ही पहुंचे हैं. नई कंपनी के मजदूरों को थाना प्रभारी ने कहा कि कंपनी इंचार्ज के आने पर सूचना देंगे, साथ अगर कोई असामाजिक तत्व के लोग पहुंच कर डराते धमकाते हैं तो पुलिस को तत्काल खबर करेंगे.
इसे भी पढ़ें- धनबादः दुकानदारों ने जिला परिषद में किया प्रदर्शन, कहा- रुपये देने के बाद नहीं की गई दुकान आवंटित
कंपनी के कर्मचारियों से की अपील
एक दिन पहले नई कंपनी के एक कर्मी से मारपीट की बात बताई जा रही है. हांलाकि इस मामले में अबतक कोई शिकायत बाघमारा पुलिस को नहीं दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे, मौके पर मारपीट से संबंधित कुछ नहीं पाया गया. नई कंपनी के कुछ मजदूर आए हैं, उनलोगों को निर्देश दिया गया है कि कोई अगर डराने धमकाने पहुंचे तो सूचना दें.