धनबादः रांची में आयोजित हो रही सेना बहाली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने कोरोना जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने पर गुरुवार को एसएनएमएमसीएच में जमकर हंगामा किया. जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एसएनएमएमसीएच में कोरोना जांच कराई, ताकि उसकी रिपोर्ट वे लोग वहां जमा कर सकें.
ये भी पढ़ेंः-हजारीबाग: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, रिम्स रेफर
जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा में अभ्यर्थी घंटों तक एसएनएमएमसीएच में डटे रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का हाल यह था कि अभ्यर्थियों को कई घंटों तक जांच रिपोर्ट के नाम पर इंतजार कराया और बरगलाते रहे, जिसके बाद अभ्यर्थी उत्तेजित हो गए और एसएनएमएमसीएच में जमकर हंगामा किया. हालांकि, कर्मचारियों ने हंगामे को देखते हुए मुख्य द्वार के ग्रिल को बंद कर ताला लगा दिया, वहीं अभ्यर्थी गेट के बाहर से एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापरवाही बरतने का आरोप लगाए हुए तीखा आक्रोश व्यक्त किया.
भविष्य से कर रहे खिलवाड़
अभ्यर्थियों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कई दिन से उन लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, लेकिन उससे संबंधित रिपोर्ट समय पर उन लोगों को मुहैया नहीं कराई गई, जिसके कारण उनका बहाली प्रक्रिया में भाग लेना असंभव हो गया. ऐसे में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला एसएनएमएमसीएच के दोषी अधिकारी और कर्मी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.