ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों का हंगामा, कहा- रात में ड्यूटी से नदारद रहते हैं डॉक्टर - dhanbad news

धनबाद के चासनाला स्वास्थ केंद्र में शुक्रवार को सवारडीह के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामा कर रहे ग्रामीण ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि बीती रात स्वास्थ केंद्र में एक घायल महिला को लेकर पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वो डॉक्टर हाजरी बना कर अपने घर चले गए थे.

Uproar by villagers in health center in dhanbad
स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों का हंगामा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:41 PM IST

धनबादः जिले के झरिया प्रखंड के चासनाला स्वास्थ केंद्र में शुक्रवार को सवारडीह के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीण स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा को शांत कराया.

स्थानीय महिला स्वास्थ्य केंद्र पर आरोप

घूस के तौर पर मांग करते है 500 रुपये

हंगामा कर रहे ग्रामीणों की मानें, तो बीती रात चासनाला स्वास्थ केंद्र में एक घायल महिला को लेकर सवारडीह बस्ती के लोग पहुंचे थे. लेकिन घायल महिला को देखने के लिए अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वह हाजरी बना कर अपने घर चले गए थे. वहीं लोगों ने कहा कि अफसोस कि बात यह थी कि अस्पताल में घायल महिला को देखने के लिए डॉक्टर नहीं थे. डॉक्टर की इस लापरवाही के कारण घायल महिला की जान भी जा सकती थी. यहीं नहीं हंगामा कर रहे लोगों ने चासनाला स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों पर यह भी आरोप लगाया कि अगर किसी शख्स को कुत्ता काट लेता है, तो उसे इंजेक्शन देने के लिए डॉक्टर घूस के तौर पर 500 रुपये की मांग करते है.

लोगों ने डॉक्टर को निलंबित करने की मांग

हंगामा के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे डॉक्टरों पर जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर दोबारा से ऐसी लापरवाही न बरते. साथ ही ग्रामीणों ने हाजरी बना कर घर जाने वाले डॉक्टर को निलंबित करने की मांग की है.

पढ़ें-भ्रष्टाचार के दलदल में दफन हो गया लोहरदगा का यह अस्पताल, करोड़ों की राशि हो गई बर्बाद

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर चासनाला स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमारी पूनम ने कहा कि बीती रात जिस डॉक्टर की स्वास्थ केंद्र में ड्यूटी थी. उनकी तबियत अचानक बिगड़ जाने के कारण, वो अपने घर चले गए थे.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में NH 33 एलपीजी टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

बीती रात सवारडीह बस्ती में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल पड़ी हुई थी. महिला का सिर फटा हुआ था. जिसके कारण महिला के सिर से काफी खून बह रहा था. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए स्थानिए लोग चासनाला स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे और डॉक्टर के चेंबर गए पर स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. डॉक्टर की जानकारी के लिए स्थानीय लोग जब स्टाफ के कार्यालय गए, तो स्टाफ भी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. घायल महिला की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस आनन-फानन में चासनाला स्वास्थ केंद्र पहुंची और घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमसीएच ले गए, जहां महिला का इलाज चल रहा है.

धनबादः जिले के झरिया प्रखंड के चासनाला स्वास्थ केंद्र में शुक्रवार को सवारडीह के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीण स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा को शांत कराया.

स्थानीय महिला स्वास्थ्य केंद्र पर आरोप

घूस के तौर पर मांग करते है 500 रुपये

हंगामा कर रहे ग्रामीणों की मानें, तो बीती रात चासनाला स्वास्थ केंद्र में एक घायल महिला को लेकर सवारडीह बस्ती के लोग पहुंचे थे. लेकिन घायल महिला को देखने के लिए अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वह हाजरी बना कर अपने घर चले गए थे. वहीं लोगों ने कहा कि अफसोस कि बात यह थी कि अस्पताल में घायल महिला को देखने के लिए डॉक्टर नहीं थे. डॉक्टर की इस लापरवाही के कारण घायल महिला की जान भी जा सकती थी. यहीं नहीं हंगामा कर रहे लोगों ने चासनाला स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों पर यह भी आरोप लगाया कि अगर किसी शख्स को कुत्ता काट लेता है, तो उसे इंजेक्शन देने के लिए डॉक्टर घूस के तौर पर 500 रुपये की मांग करते है.

लोगों ने डॉक्टर को निलंबित करने की मांग

हंगामा के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे डॉक्टरों पर जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर दोबारा से ऐसी लापरवाही न बरते. साथ ही ग्रामीणों ने हाजरी बना कर घर जाने वाले डॉक्टर को निलंबित करने की मांग की है.

पढ़ें-भ्रष्टाचार के दलदल में दफन हो गया लोहरदगा का यह अस्पताल, करोड़ों की राशि हो गई बर्बाद

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर चासनाला स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमारी पूनम ने कहा कि बीती रात जिस डॉक्टर की स्वास्थ केंद्र में ड्यूटी थी. उनकी तबियत अचानक बिगड़ जाने के कारण, वो अपने घर चले गए थे.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में NH 33 एलपीजी टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

बीती रात सवारडीह बस्ती में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल पड़ी हुई थी. महिला का सिर फटा हुआ था. जिसके कारण महिला के सिर से काफी खून बह रहा था. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए स्थानिए लोग चासनाला स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे और डॉक्टर के चेंबर गए पर स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. डॉक्टर की जानकारी के लिए स्थानीय लोग जब स्टाफ के कार्यालय गए, तो स्टाफ भी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. घायल महिला की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस आनन-फानन में चासनाला स्वास्थ केंद्र पहुंची और घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमसीएच ले गए, जहां महिला का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.