धनबादः बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या-5 के वासदेवपुर कोलियरी में लोग असंगठित मजदूर के रूप में काम कर रहे. उन मजदूरों को कंपनी और ट्रांसपोर्टर की ओर से हटा दिया गया था, जिसे लेकर करीब डेढ़ माह से मजदूर वासुदेवपुर कोलियरी में धरना दे रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाने के साथ ही मजदूरों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई, जिसे लेकर मंगलवार को मासस नेता और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और आशु के जिला अध्यक्ष मंटू महतो की अगुवाई में ठेका मजदूर धनबाद के जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक पर एक जुलूस निकाला गया. इस दौरान मजदूरों ने ट्रांसपोर्टर और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- धनबादः असंगठित मजदूरों का एक दिवसीय धरना, वापस काम पर रखने की मांग
मजदूरों को काम से हटा दिया गया
मासस नेता और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि वासदेवपुर कोलियरी में 22 दंगल ठेका मजदूर काम कर रहे थे, इनमें से कुछ मजदूरों को काम से हटा दिया गया था, ये मजदूर वासदेवपुर कोलियरी में वापस काम पर रखने और बकाया मजदूरी की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. जिसके बाद प्रशासन की ओर से बासुदेवपुर कोलियरी में धारा 144 लगाने के साथ ही मजदूरों के ऊपर धारा 107 के तहत कार्यवाई भी की गई.
अरूप चटर्जी ने कहा कि वासुदेवपुर कोलियरी में खुलेआम लूटखसोट मचा हुआ है. अरबों रुपये की क्षति बीसीसीएल को हो रही है, आरओएम कोयले की जगह स्टीम कोइला लोडिंग कराया जा रहा है, इसमें प्रति टन बीसीसीएल को दो से तीन हजार रुपये की क्षति सरकार को हो रही है. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मांग की है कि जिन मजदूरों को काम से हटाया गया है, उन्हें वापस काम पर रखा जाए, इसके साथ ही उनके बकाए राशि की भी भुगतान की जाए.