धनबाद: जिले में कोयला उद्योग में 18 अगस्त को आहूत एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर लोदना क्षेत्र के नोर्थ तिसरा छह नंबर हाजरी घर के समीप संयुक्त मोर्चा की शनिवार को एक दिवसीय सभा का आयोजन किया गया. इसमें कामर्शियल माइनिंग, श्रम कानून में संशोधन, सीएमपीएफ का ईपीएफ में विलय, सीएमपीडीआई कोल इंडिया अलग करने के विरोध में हड़ताल सफल बनाने के लिए अपील की गई. आरसीएमएस के महामंत्री एके झा ने कहा कि कोयला उद्योग राष्ट्रीयकरण के 49 साल बाद देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री ने उल्टा चक्र घुमाने का काम किया है. कोल इंडिया को विखंडित कर कोल इंडिया और बीसीसीएल के अस्तित्व को मिटा देना चाहती है.
देश के संपूर्ण कोयला उद्योग को देसी और विदेशी मालिकों के हाथ में सौंप देना चाहती है. कोयला उद्योग को कुरुक्षेत्र बनाने का काम केंद्र सरकार नहीं करे. कोयला उद्योग किसी का जागीर नहीं है. मजदूरों के साथ छेड़छाड़ करना उन्हें महंगा पड़ सकता है. इस लड़ाई को हम सभी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे. जब तक कोल ब्लॉक निलामी वापस नहीं होगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. वहीं, बीसीकेयू नेता और जेबीसीसीआई सदस्य मानस चटर्जी ने कहा कि पूर्व में 3 दिन हड़ताल से 85 फीसदी कंपनी को नुकसान हुआ है. अपने उद्देश्य में असफल होते देख देश के प्रधानमंत्री कमर्शियल माइनिंग लागू करने के लिए स्वयं मैदान में उतर गए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ता कोरोना का आंकड़ा, अब तक 16,542 संक्रमित, 154 की मौत
निजी मालिकों को कोल ब्लॉक लेने के लिए आकर्षित कर रहे हैं. इसी के साथ सरकार कॉल इंडिया का 15 फीसदी शेयर बेचने का निर्णय लिया है. 15 फीसदी शेयर के बेचे जाने के बाद सरकार के पास कोल इंडिया का मात्र 51.53 फीसदी शेयर ही बचेगा. अगर इसके बाद भी सरकार 1.5 प्रतिशत शेयर किसी तरह बेच देती है तो कोल इंडिया प्राइवेट कंपनी में तब्दील हो जाएगा. इस दौरान केरल में विमान दुर्घटना में मरने वाले 18 लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई.
केरल विमान हादसा
बता दें कि केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर 35 फीट नीचे खाई में गिर गया. गिरते ही 2 हिस्सों में टूट गया और दीवार से टकरा गया. वंदे भारत मिशन के तहत यह फ्लाइट AXB-1344 दुबई से कोझीकोड पहुंची थी. मृतकों का आंकड़ा 18 हो गया है. इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं. उधर, इस फ्लाइट में 7 साल के जुड़वा भाई-बहन भी सवार थे. दोनों की जान बच गई, लेकिन इनकी मां का अभी पता नहीं चल पाया है. बच्चों को अस्पताल से छुट्टी के बाद रिश्तेदार घर ले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार गर्भवती महिलाओं में से एक की मौत हो गई है.