ETV Bharat / state

जोगता साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने की बमबाजी, पुलिस के सामने हुआ बम विस्फोट - धनबाद के जोगता साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की

धनबाद के बाघमारा के जोगता साइडिंग में अज्ञात अपराधियों की ओर से बमबारी की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से एक जिंदा बम सहित विस्फोटक बरामद किया जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया.

Bomb exploded in front of police in dhanbad
Bomb exploded in front of police in dhanbad
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 11:58 AM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा के जोगता साइडिंग में अज्ञात अपराधियों की ओर से तीन राउंड बमबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. हालांकि, इस दौरान तीन में से दो ही बम विस्फोट हो पाए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से एक जिंदा बम सहित बिस्फोटक बरामद किया. उसी जगह जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया.

देखें पूरी खबर

लोगों में दहशत का माहौल

मंगलवार की रात जोगता थाना क्षेत्र के जोगता साइडिंग के लोडिंग पॉइंट पर कुछ अज्ञात अपराधियों की ओर से बमबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी. घटना के समय घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पेलोडेर की ओर से लोडिंग कार्य चल रहा था और अंधेरा होने के कारण लोगों की भीड़ नहीं थी, जिसका कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई. फेंके गए बम के आस पास कीचड़ रहने के कारण तीन में से एक बम विस्फोट नहीं हो पाए, जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया. घटना के बाद से साइडिंग के सारे कर्मचारी और हाइवा ड्राइवर खलासियों के बीच दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा

प्रशासन ने बोलने से किया इंकार

घटना के बारे में प्रशासन भी कुछ बोलने से परहेज कर रही है. लेकिन इतना तो जरूर की इसी जगह पर बार-बार गोली चलने और बमबारी की घटना से काम करने वाले कर्मियों में भय का माहौल बन गया गया. जोगता साइडिंग में पेलोडर लोडिंग के स्थान पर मेनुवल लोडिंग शुरू करने को लेकर सभा की गई थी, जिसमें कॉग्रेस के जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए हैं. कॉग्रेस नेता ने अपने संबोधन में खुली चुनौती विरोधियों को दी थी.

वर्चस्व को लेकर टकराव

बाघमारा कोयलांचल में कोल डंप, साइडिंग में हमेशा से वर्चस्व को लेकर टकराव होता आया है. कभी-कभी यह टकराव इतना हिंसक हो जाता है कि गोली बम के धमाके से पूरा क्षेत्र दहल जाता है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाता है.

धनबाद: जिले के बाघमारा के जोगता साइडिंग में अज्ञात अपराधियों की ओर से तीन राउंड बमबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. हालांकि, इस दौरान तीन में से दो ही बम विस्फोट हो पाए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से एक जिंदा बम सहित बिस्फोटक बरामद किया. उसी जगह जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया.

देखें पूरी खबर

लोगों में दहशत का माहौल

मंगलवार की रात जोगता थाना क्षेत्र के जोगता साइडिंग के लोडिंग पॉइंट पर कुछ अज्ञात अपराधियों की ओर से बमबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी. घटना के समय घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पेलोडेर की ओर से लोडिंग कार्य चल रहा था और अंधेरा होने के कारण लोगों की भीड़ नहीं थी, जिसका कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई. फेंके गए बम के आस पास कीचड़ रहने के कारण तीन में से एक बम विस्फोट नहीं हो पाए, जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया. घटना के बाद से साइडिंग के सारे कर्मचारी और हाइवा ड्राइवर खलासियों के बीच दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा

प्रशासन ने बोलने से किया इंकार

घटना के बारे में प्रशासन भी कुछ बोलने से परहेज कर रही है. लेकिन इतना तो जरूर की इसी जगह पर बार-बार गोली चलने और बमबारी की घटना से काम करने वाले कर्मियों में भय का माहौल बन गया गया. जोगता साइडिंग में पेलोडर लोडिंग के स्थान पर मेनुवल लोडिंग शुरू करने को लेकर सभा की गई थी, जिसमें कॉग्रेस के जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए हैं. कॉग्रेस नेता ने अपने संबोधन में खुली चुनौती विरोधियों को दी थी.

वर्चस्व को लेकर टकराव

बाघमारा कोयलांचल में कोल डंप, साइडिंग में हमेशा से वर्चस्व को लेकर टकराव होता आया है. कभी-कभी यह टकराव इतना हिंसक हो जाता है कि गोली बम के धमाके से पूरा क्षेत्र दहल जाता है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.