धनबाद: कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर जिले में फायरिंग घटना घटी है. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दो युवकों पर फायरिंग की. जिसमें एक युवक के कमर और दूसरे के हाथ में गोली लगी है(Two youths injured in Dhanbad firing). गंभीर स्थिति में दोनों युवकों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: धनबाद के कोल कारोबारियों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद
कोयला करोबार को लेकर फायरिंग: जिले में वैध और अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर लगातार खूनी संघर्ष हो रहा है. बीती रात बरोरा थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना घटी है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा फुलारीटांड़ मार्ग पर बीती देर रात बाइक में सवार विशु चक्रवर्ती और विक्की वर्मा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों युवको को एक एक गोली लगी. विशु चक्रवर्ती को कमर में और विक्की को हाथ में गोली लगी है. दोनों युवकों का इलाज जिले के निजी अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि विशु और विक्की दोनों अपने घर रविवार देर रात आ रहे थे. इसी दौरान दोनों को गोली मारी गई. सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. दोनों घायलों को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. जहां से धनबाद के अशर्फी अस्पताल देर रात लाया गया था. फिलहाल दोनों इलाजरत हैं.