धनबाद: जिले के राजगंज थाना इलाके में राजगंज बाजार स्थित पास जीटी रोड पर देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें दो बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया.
क्या है मामला
कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रही गैस की टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग 8 से 10 फीट ऊपर तक बाइक के साथ दोनों मोटरसाइकिल सवार हवा में उड़ गई. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार दूसरी तरफ की सड़क पर जा गिरे और बाइक बीच की रेलिंग में आकर गिर गई. इस पूरी घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए. एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जानकारी के अनुसार दूसरे गंभीर रूप से घायल बाइक सवार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता हुए कोरोना संक्रमण मुक्त, गुरुवार को अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
लॉकडाउन में ढील के बाद से ही लगातार जिले के विभिन्न सड़कों पर सड़क दुर्घटना की खबरें मिल रही है और लगभग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत की खबरें भी आ रही है. फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि मोटरसाइकिल में मिले कागजात के अनुसार दोनों लोग गिरिडीह जिले के डुमरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं मोटरसाइकिल गंगो सिंह नामक व्यक्ति की बताई जा रही हैं. पुलिस मृतकों की पहचान के लिए जांच में जुट गई हैं.