धनबादः बैंक मोड़ थाना के मटकुरिया चेक पोस्ट के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों को टाइगर पुलिस के जवानों ने 2 किलोमीटर का पीछा कर धर दबोचा. पकड़े गए युवकों के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद होने की सूचना है. बताया जाता है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया चेक पोस्ट पर टाइगर जवान कार्तिक पाल और जवाहर महथा ने एक बाइक पर ट्रिपल सवारी करते नजर आया.
टाइगर जवान ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे मटकुरिया चेक पोस्ट से नई दिल्ली कॉलोनी की ओर भागने लगे, जिसे टाइगर जवान को शक हुआ और उन्हें एक किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा.
बाइक पर सवार एक युवक भागने में सफल रहा और दो युवकों को मौके से पकड़ा, जिसमें एक के पास कट्टा बरामद किया गया. दोनों युवकों को पकड़कर बैंक मोड़ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं टाइगर जवान का कहना है कि यह लोग एक बाइक ट्रिपल सवारी कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ ठेकेदार के 3.30 लाख रुपये उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस
उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा. उसके तुरंत बाद उनको पीछा करने लगा, जो बीच में सवार थे उनके कमर में कट्टा छिपाये हुए दिखने लगा, जिससे और भी शक गहरा गया और उन्हें एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा गया. जिसमें पीछे सवार युवक भागने में कामयाब रहा.
उन्हें पकड़कर बैंक मोड़ थाना ले आये. इसके बाद वरीय अधीक्षक को सूचना दी, जिसमें धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनबाद के विधि व्यवस्था मनोज स्वर्गयार ने बैंक मोड़ थाना पहुंचकर पकड़े गए युवक से पूछताछ किया. वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.