ETV Bharat / state

धनबाद: ठग ग्रामीणों को फर्जी बिल थमा रुपये वसूल ले गए, बिजली विभाग ने की पुलिस से शिकायत - गोमो का विद्युत कार्यालय

धनबाद के तोपचांची प्रखंड के चिरुडीह गांव में ठग ग्रामीणों को फर्जी बिल थमाकर रुपये वसूल ले गए. मामले का खुलासा तब हुआ जब बिल न जमा होने पर ग्रामीण बिजली कार्यालय पहुंचे. अब इस मामले में बिजली विभाग ने पुलिस से शिकायत की है.

Two Young man duped to villagers
चिरुडीह गांव में महिला से 3000 की ठगी
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:55 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. कुछ युवक चिरुडीह गांव पहुंचे और बिजली विभाग का फर्जी बिल थमाकर ग्रामीणों से हजारों रुपये वसूल ले गए. इसके बाद भी बिल नहीं जमा होने पर ग्रामीण बिजली कार्यालय पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता ने पुलिस को शिकायत दी है.

गांव चिरुडीह निवासी लता देवी ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व दो युवक गांव में पहुंचे और अपने आप को गोमो के विद्युत कार्यालय का आदमी बताकर घर में लगे बिजली के मीटर को चेक करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने कहा कि लॉकडाउन में ऑफिस बंद है. इसलिए वे बिल लेने के लिए आए हैं. बिल नहीं देने पर बिजली काट दी जाएगी. इसके बाद लता देवी के परिजनों ने उसे तीन हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद युवक चले गए.

इसे भी पढ़ें:- किसान ने अपने प्रयास से गांव को बनाया 'मिनी सारंडा', लोगों के बीच 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर

अधिकारियों ने पेपर को बताया फर्जी

मामले का खुलासा तब हुआ जब लता देवी गुरुवार को बिजली विभाग पहुंची और कहा कि बिजली विभाग के लोग उनके घर पहुंचे और बिल का पैसा लिया और ये पेपर दिया है. पेपर को देखने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने पेपर को फर्जी बताया, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

कंज्यूमर नंबर का जिक्र नहीं

मामले में सहायक विद्युत अभियंता संतोष मंडल ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की बात कही गई है. मंडल ने कहा कि कुछ लोग फर्जी पेपर से बिजली विभाग के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा कंज्यूमर नंबर लिखते हैं और उस फर्जी कागज में कंज्यूमर नंबर का कहीं कोई जिक्र नहीं है.

धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. कुछ युवक चिरुडीह गांव पहुंचे और बिजली विभाग का फर्जी बिल थमाकर ग्रामीणों से हजारों रुपये वसूल ले गए. इसके बाद भी बिल नहीं जमा होने पर ग्रामीण बिजली कार्यालय पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता ने पुलिस को शिकायत दी है.

गांव चिरुडीह निवासी लता देवी ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व दो युवक गांव में पहुंचे और अपने आप को गोमो के विद्युत कार्यालय का आदमी बताकर घर में लगे बिजली के मीटर को चेक करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने कहा कि लॉकडाउन में ऑफिस बंद है. इसलिए वे बिल लेने के लिए आए हैं. बिल नहीं देने पर बिजली काट दी जाएगी. इसके बाद लता देवी के परिजनों ने उसे तीन हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद युवक चले गए.

इसे भी पढ़ें:- किसान ने अपने प्रयास से गांव को बनाया 'मिनी सारंडा', लोगों के बीच 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर

अधिकारियों ने पेपर को बताया फर्जी

मामले का खुलासा तब हुआ जब लता देवी गुरुवार को बिजली विभाग पहुंची और कहा कि बिजली विभाग के लोग उनके घर पहुंचे और बिल का पैसा लिया और ये पेपर दिया है. पेपर को देखने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने पेपर को फर्जी बताया, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

कंज्यूमर नंबर का जिक्र नहीं

मामले में सहायक विद्युत अभियंता संतोष मंडल ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की बात कही गई है. मंडल ने कहा कि कुछ लोग फर्जी पेपर से बिजली विभाग के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा कंज्यूमर नंबर लिखते हैं और उस फर्जी कागज में कंज्यूमर नंबर का कहीं कोई जिक्र नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.