धनबाद: पीडीएस अनाजों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के एडीएम विधि व्यवस्था चंदन कुमार ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को एमओ निर्मल कुमार की सूचना पर बोर्रागढ़ पुलिस ने अनाज से भरे दो मालवाहक टेंपो को पकड़ा. मौके से टेंपो का एक ड्राइवर भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरा ड्राइवर पकड़ा गया. पीडीएस के चावल को कालाबाजारी करने के लिए ले जाया जा रहा था. एमओ की शिकायत पर बोर्रागढ़ थाना में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
एमओ निर्मल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है, शिमला बहाल के ग्वाला पट्टी से अनाज लोड दो मालवाहक टेंपो को जब्त किया गया है, मौके से टेंपो ड्राइवर विकास यादव को पकड़ा गया, विकास ने बताया कि वह चावल बस्ताकोला के रहनेवाले संदीप साव के घर से ला रहा था, यह चावल सरकार के ओर से दिए जानेवाला अनुदानित चावल है, संदीप अनुदानित चावल को अवैध रूप से खरीदकर कालाबाजारी के नियत से दूसरे जगह ले जाया जा रहा था, विकास मौके से फरार हो गया, ड्राइवर का नाम श्रवण यादव बताया गया है, जो शिमला बहाल ग्वाला बस्ती का रहनेवाला है. एमओ ने बताया कि ड्राइवर विकास, श्रवण और संदीप साव के खिलाफ अधिनियम धारा 7 ईसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.