ETV Bharat / state

Mastermind Woman Arrested: धनबाद की शातिर महिला गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग के साथ की चोरी, फिर खुद मचाया शोर

धनबाद में चोरी की घटना का खुलासा हुआ. कांड की मास्टरमाइंड एक शातिर महिला निकली. महिला ने अपने मकान मालिक के घर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिर खुद शोर मचाने लगी कि अपराधी हथियार के बल पर सारे सामान और पैसे लूटकर चले गए. मामले का खुलासा कैसे हुआ, इस संबंध में लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी ने पूरी जानकारी दी.

Theft case in Dhanbad Vrindavan Colony
गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:48 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में पुलिस ने एक शातिर महिला चोर और उसके एक साथी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. महिला जिस मकान में किराए पर रहती थी, उसी मकान मालिक के घर को ही निशाना बनाया था. महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया. उसके बाद चाकू के दम पर खुद लुटे जाने का शोर मचाने लगी.

ये भी पढ़ें: चौका पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी मामले का किया खुलासा, चुराए गए मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में 18 जनवरी को उत्तम कुमार के घर में हुई चोरी थी. मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी महिला सविता देवी और पुरुष भैरव बनर्जी को गिरफ्तार किया है.

पूरी प्लानिंग के साथ की चोरी: धनबाद विधि व्यवस्था के उपाधीक्षक अरविंद कुमार बिन्हा ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला सविता देवी ने अपने मकान मालिक उत्तम दास के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सविता देवी घर-घर में जाकर कार्य करती है. महिला ने भैरव बनर्जी नाम के शख्स के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी. उन्होंने उत्तम दास के घर में पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला खुद शोर करने लगी और सबको बताया कि अज्ञात अपराधियों ने चाकू के दम पर लूट की और फरार हो गए.

ऐसे प्रकाश में आया मामला: मामले को लेकर मकान मालिक उत्तम ने सरायढेला थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं घटना को लेकर में महिला ने पुलिस को इधर उधर की बातें करके गुमराह करने की कोशिश भी की. जब पुलिस ने सख्ती से महिला से पूछताछ की तो उसने गुनाह को कुबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला सविता देवी की निशानदेही पर उत्तम के घर चोरी हुए कई सामान, जेवरात और 18500 रुपये नगद राशि बरामद की. वहीं सहयोगी चिरागोरा निवासी भैरव बनर्जी के घर से भी सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए. इस छापेमारी में सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई अंकिता कुमारी साहू और अन्य जवान शामिल थे.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में पुलिस ने एक शातिर महिला चोर और उसके एक साथी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. महिला जिस मकान में किराए पर रहती थी, उसी मकान मालिक के घर को ही निशाना बनाया था. महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया. उसके बाद चाकू के दम पर खुद लुटे जाने का शोर मचाने लगी.

ये भी पढ़ें: चौका पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी मामले का किया खुलासा, चुराए गए मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में 18 जनवरी को उत्तम कुमार के घर में हुई चोरी थी. मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी महिला सविता देवी और पुरुष भैरव बनर्जी को गिरफ्तार किया है.

पूरी प्लानिंग के साथ की चोरी: धनबाद विधि व्यवस्था के उपाधीक्षक अरविंद कुमार बिन्हा ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला सविता देवी ने अपने मकान मालिक उत्तम दास के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सविता देवी घर-घर में जाकर कार्य करती है. महिला ने भैरव बनर्जी नाम के शख्स के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी. उन्होंने उत्तम दास के घर में पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला खुद शोर करने लगी और सबको बताया कि अज्ञात अपराधियों ने चाकू के दम पर लूट की और फरार हो गए.

ऐसे प्रकाश में आया मामला: मामले को लेकर मकान मालिक उत्तम ने सरायढेला थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं घटना को लेकर में महिला ने पुलिस को इधर उधर की बातें करके गुमराह करने की कोशिश भी की. जब पुलिस ने सख्ती से महिला से पूछताछ की तो उसने गुनाह को कुबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला सविता देवी की निशानदेही पर उत्तम के घर चोरी हुए कई सामान, जेवरात और 18500 रुपये नगद राशि बरामद की. वहीं सहयोगी चिरागोरा निवासी भैरव बनर्जी के घर से भी सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए. इस छापेमारी में सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई अंकिता कुमारी साहू और अन्य जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.