धनबाद: जिले के निरसा में अहले सुबह अवैध कोयले के उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत की खबर है. इसके साथ ही उत्खनन में लगे कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है, लेकिन पुलिस ऐसी किसी मौत की खबर से इनकार कर रही है. पुलिस ने उत्खनन के दौरान लोगों के घायल होने की बात को स्वीकार किया है.
कोयला उत्खनन के दौरान हादसा
ईसीएल के चापापुर स्थित 10 नंबर कोयले की खदान में प्रत्येक दिन की तरह ही मंगलवार को भारी संख्या में लोग कोयले का उत्खनन कर रहे थे. अचानक जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में मौके पर ही चाल में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद दोनों मृत व्यक्तियों के शव को लेकर भागने में लोग कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- कोयलांचल में लोहड़ी पर दिखी पंजाब की फिजा, MP-MLA और मेयर ढोल बजाकर खूब थिरके
पुलिस ने किया मौत से इनकार
सूत्रों की मानें तो आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि यहां अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जिसमें चाल धंसने की घटना सामने आई है, इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. हालांकि घायलों को लेकर कोयला उत्खनन करने वाले लोग फरार हो गए, किसी के मौत होने पर पुलिस ने इनकार किया है.