धनबाद: जिला के बाघमारा कतरास थाना अंतर्गत लकड़का में दो पक्ष पानी के पाइप कनेक्शन को लेकर आपस मे भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर डंडे और पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस दौरान एक चारपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
ये भी देखें- कोल्हान का सबसे बड़ा टुसू मेला, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
दोनों पक्ष बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर कतरास थाना के जवान थल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में की, फिलहाल घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया है. साथ ही बाघमारा डीएसपी घटना की जांच में जुट गए हैं.