धनबाद: जिले के रेलवे यार्ड में ट्रेन की सफाई करने वाले सफाई कर्मियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 6 लोग घायल है. दोनों ओर से जमकर लाठियां चली और पिस्टल लहराया गया. मामले के जानकारी मिलने के बाद धनसार थाना पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत की है.
पुराना स्टेशन रेलवे यार्ड में ट्रेन की सफाई करने वाले कंपनी उर्मिला इंटरप्राइजेज सर्विसेज के नए और पुराने कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक गुट के कंपनी के मैनेजर नवीन कुमार और दूसरे गुट के गुड्डू पासवान बुरी तरह घायल हो गए. इसके अलावा चार अन्य लोग भी घायल हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है.
मैनेजर नवीन कुमार ने धनसार थाना में अपनी शिकायत में कहा कि पहले यहां के प्रबंधक राज राजीव रंजन थे, उनका गुड्डू पासवान, बंटी पासवान और अन्य लोगों ने अपहरण किया था, साथ ही ब्लैकमेल कर रकम की वसूली की गई थी. नवीन कुमार ने कहा की यहां काम संभालने के बाद उन्होंने गुड्डू और उसके समर्थकों को काम से हटा दिया है, जिसके कारण इन लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे यार्ड में कंपनी कार्यालय में अपने कामगारों के साथ बैठे थे, इस दौरान गुड्डू, बंटी पासवान, जिशु,मोहम्मद कैश, अमर, बबलु, पिंकी पासवान, लिली पासवान, गुड्डू की पत्नी, बंटी की पत्नी समेत 30-40 लोग पहुंच गए, गुड्डू और जिशु ने हमें खींचते हुए पुराना स्टेशन रोड तक ले गया, जहां सभी ने मारपीट की. उन्होंने कहा की बीच-बचाव करने आए सहयोगी निसार खान के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की, इसके साथ ही पॉकेट में रखे 31 हजार रुपए निकाल लिए.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: कोरोना जांच में भारी लापरवाही, ICMR के निर्देशों का हो रहा उल्लंघन
घटना में टिकिया पाड़ा के रहने वाले निसार खान की पत्नी तरन्नुम खातून ने गुड्डू, बंटी, मोहम्मद कैश, पिंकी पासवान और अन्य लोगों पर घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट करने की शिकायत थाने में की है. तरन्नुम का कहना है कि सभी हमारे पति निसार की तलाश करते हुए घर तक पहुंच गए थे. दूसरे गुट के बरमसिया निवासी बंटी की पत्नी बबली देवी ने निसार खान, सुमेल खान और अन्य लोगों के खिलाफ लाठी-डंडे से लैस होकर गुड्डू पर हमला कर जख्मी करने की शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि मैनेजर ने रेलवे यार्ड में काम कर रहे लगभग 200 पुराने मजदूरों को हटा दिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है, मामले की जांच के पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.