ETV Bharat / state

धनबाद में उर्दू स्कूल का छज्जा गिरा, दो छात्राएं जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Two girl students injured in dhanbad. धनबाद में स्कूल का छज्जा गिरने से दो छात्राएं घायल हो गईं. घटना तोपचांची प्रखंड की है. दोनों छात्राओं का इलाज चल रहा है.

Two girl students injured when balcony of school fell in Dhanbad
Two girl students injured when balcony of school fell in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 7:52 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 8:05 AM IST

घटना की जानकारी देते परिजन

धनबादः तोपचांची प्रखंड के भुइया चितरो स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार को दो मंजिला भवन के बरामदे का छज्जा अचानक टूट कर नीचे गिर गया. बरामदे में दो छात्राएं खड़ी थीं. छज्जा टूटकर सीधे उनके सिर पर आ गिरा. इस घटना में दोनों छात्राओं को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों सातवीं कक्षा की छात्रा हैं.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद विद्यालय की प्राचार्य दयामुनि सोरेन दोनों घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस से लेकर साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच टाइम हुआ था. लंच के बाद शेष बचे हुए समय में छात्र छात्राएं विद्यालय के परिसर में खेल रहे थे. इस दौरान दो मंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर छात्राओं के ऊपर गिरने लगा. इसी दौरान दो बड़ा टुकड़ा दोनों छात्राओं के सर के ऊपर आ गिरा. इस घटना में दोनो लहू लूहान हो गई. घटना में दोनों छात्राओं को गंभीर चोट आई है.

घटना के बाद छात्राओं का हाल जानने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि हमें घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर स्कूल के कोई भी शिक्षक नहीं थे. हमारे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद बच्चों को रेफर किया जा रहा है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छत जर्जर थी तो उसकी मरम्मत करानी चाहिए थी. इस तरह से बच्चों की जान के साथ यह खिलवाड़ है. घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है. परिजनों ने बताया कि उर्दू स्कूल में शुक्रवार को सरकारी स्तर पर छूटी रहती है. रविवार को स्कूल खुला हुआ रहता है.

वहीं स्कूल की प्राचार्य दयामुनी सोरेन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि छज्जा जर्जर था. जिस कारण टूटकर नीचे गिरा और बच्चियां जख्मी हुई हैं. स्कूल में रिपेयरिंग का काम चल रहा है. जल्द ही काम पूरा करा लिया जाएगा. परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया है.

ये भी पढ़ेंः

Latehar News: विद्यालय की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरा, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

Ranchi News: सेक्रेड हार्ट स्कूल हादसे पर उठ रहे कई सवाल, वेंटिलेटर पर है छात्रा, हर एंगल से पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी देते परिजन

धनबादः तोपचांची प्रखंड के भुइया चितरो स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार को दो मंजिला भवन के बरामदे का छज्जा अचानक टूट कर नीचे गिर गया. बरामदे में दो छात्राएं खड़ी थीं. छज्जा टूटकर सीधे उनके सिर पर आ गिरा. इस घटना में दोनों छात्राओं को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों सातवीं कक्षा की छात्रा हैं.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद विद्यालय की प्राचार्य दयामुनि सोरेन दोनों घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस से लेकर साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच टाइम हुआ था. लंच के बाद शेष बचे हुए समय में छात्र छात्राएं विद्यालय के परिसर में खेल रहे थे. इस दौरान दो मंजिला भवन के बरामदे का जर्जर छज्जा टूट कर छात्राओं के ऊपर गिरने लगा. इसी दौरान दो बड़ा टुकड़ा दोनों छात्राओं के सर के ऊपर आ गिरा. इस घटना में दोनो लहू लूहान हो गई. घटना में दोनों छात्राओं को गंभीर चोट आई है.

घटना के बाद छात्राओं का हाल जानने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि हमें घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर स्कूल के कोई भी शिक्षक नहीं थे. हमारे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद बच्चों को रेफर किया जा रहा है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छत जर्जर थी तो उसकी मरम्मत करानी चाहिए थी. इस तरह से बच्चों की जान के साथ यह खिलवाड़ है. घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है. परिजनों ने बताया कि उर्दू स्कूल में शुक्रवार को सरकारी स्तर पर छूटी रहती है. रविवार को स्कूल खुला हुआ रहता है.

वहीं स्कूल की प्राचार्य दयामुनी सोरेन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि छज्जा जर्जर था. जिस कारण टूटकर नीचे गिरा और बच्चियां जख्मी हुई हैं. स्कूल में रिपेयरिंग का काम चल रहा है. जल्द ही काम पूरा करा लिया जाएगा. परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया है.

ये भी पढ़ेंः

Latehar News: विद्यालय की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरा, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

Ranchi News: सेक्रेड हार्ट स्कूल हादसे पर उठ रहे कई सवाल, वेंटिलेटर पर है छात्रा, हर एंगल से पुलिस कर रही जांच

Last Updated : Jan 8, 2024, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.