धनबाद: बचपन बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. अधिकारियों ने रेस्टोरेंट में छापेमारी करते हुए दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित आइएसएम गेट के समीप शाही दरबार और टेस्टी बाइट रेस्टोरेन्ट में श्रम विभाग और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान वहां से दो बच्चे मजदूरी करते हुए मिले. दोनो को रेस्टोरेंट से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति भेज दिया गया.
श्रम अधीक्षक वाल्टर कुजूर ने बताया कि पिछले एक जून से बचपन बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, और आगामी 30 जून तक यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रतिष्ठान में बाल मजदूर पकड़े जाएंगे उस संस्थान के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.