धनबादः मध्यप्रदेश ग्वालियर के रहेनवाले दो भाई पारस और गौतम शर्मा साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. साइकिल से अब तक 8 राज्यों में 2300 किलोमीटर की दूरी महज 90 दिनों में तय की है. बगैर किसी सरकारी मदद के पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने का उद्देश्य लेकर साइकिल यात्रा पर निकले हैं. अपनी यात्रा के दौरान दोनों धनबाद पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पहुंचे धनबाद, 20 फरवरी को धर्मसभा में होंगे शामिल
दोनों भाइयों ने बताया कि हर व्यक्ति को साइकिल अवश्य चलाना चाहिए, इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है, साथ ही पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. दोनों भाइयों ने कहा कि मुसीबतें तो आती रहती हैं, लेकिन हौसला कायम रहना चाहिए, मंजिलें खुद-ब-खुद पास आ जाएगी. आठ राज्यों को साइकिल से भ्रमण करने के बाद दोनों भाई झारखंड के धनबाद पहुंचे. यहां के बाद उनका अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होगा.
उनका कहना है कि प्रतिदिन वह लोग साइकिल से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. कर्नाटक के दो युवक ने साइकिलिंग में रिकॉर्ड बनाया हुआ है. जिसे ब्रेक कर वह अपने नाम करना चाहते हैं. दिसंबर 2020 में दोनों भाई मध्य प्रदेश के ग्वालियर से साइकिल से भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर लोगों का आशीर्वाद और स्नेह ही उन्हें हिम्मत प्रदान कर रही है.