धनबादः देश में महाराष्ट्र, केरल सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त उमा शंकर सिंह जिले के लोगों की सुरक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. इसके तहत आगामी 4 मार्च 2021 से धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले हर यात्री की ट्रू-नेट (ट्रू - न्यूक्लिक एसिड एमप्लीफिकेशन टेस्ट) से जांच करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में एक बैठक की गई.
ये भी पढ़ें-बुजुर्गों को कोविड-19 टीका लगाने का काम शुरू, सांसद ने भी लगवाया टीका
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि धनबाद में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. उनकी और जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच जरूरी है. अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका हो सकती है. इसलिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर हर यात्री की ट्रू-नेट से जांच की जाएगी. जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव यात्री का कोविड उपचार शुरू किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि पिछली बार रेलवे और आरपीएफ के कई जवान ऐसे यात्रियों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए थे. कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर 4 मार्च से जांच शुरू करने का निर्णय लिया है.
बिना जांच कराए घर जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीसी ने कहा कि पिछली बार टेस्टिंग से बचने के लिए कई यात्री चेन पुलिंग करके ट्रेन से उतर जाते थे और अपने घर चले जाते थे. इस बार जिला प्रशासन और रेलवे ने मिलकर पुख्ता इंतजाम और तैयारी की है. बिना जांच कराए घर जाने वाले यात्रियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, एनडीसी अनुज बांडो, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ राजकुमार सिंह, शुभम सिंघल, नितिन कुमार, डॉ राजकुमार सिंह, सीआइटी एसएन झा, संजय कुमार झा व अन्य लोग उपस्थित थे.