धनबाद: कोयलांचल के लोगों की इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हो गई. बंद डीसी रेल लाइन पर रविवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. इससे लोगों में काफी उत्साह है. सांसद और डीआरएम ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
धनबाद स्टेशन से सांसद पीएन सिंह और डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने एलेप्पी एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही फूल और माला से सजी एलेप्पी एक्सप्रेस पर सांसद और डीआरएम सवार होकर कतरास स्टेशन तक पहुंचे. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने नई ट्रेनों के साथ उनका भी जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर कतरास रेलवे स्टेशन पर बने मंच से सभी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि 15 जून 2017 से इस रेलखंड पर बंद सभी 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कराना हमारी पहली प्राथमिकता थी. जल्द ही सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू करवा दिया जाएगा.
वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल और डीजीएमएस की गलत रिपोर्टिंग के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. गलत रिपोर्टिंग की जांच के बाद बीसीसीएल और डीजीएमएस के खिलाफ कार्रवाई करने की रेल मंत्रालय से मांग की गई है.