धनबाद: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर बने 245 पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. जिला पुलिस केंद्र में आठ सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को डीसी संदीप कुमार, एससपी संजीव कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रमोटेड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः धनबाद पुलिस ने बम बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की बना रहा था योजना
धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस केंद्र में पिछले 8 सप्ताह से प्रमोट हुए सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. शुक्रवार को उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है. आज के बाद वे जिले के विभिन्न थानों में अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक तथा ईमानदारी पूर्वक गति देने का काम करेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारी एवं डीएफओ के नेतृत्व में प्रमोटेड सब इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र दिया गया है. उन्होंने प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी सब इंस्पेक्टर को बधाई भी दी है.
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि धनबाद पुलिस केंद्र में पिछले 8 सप्ताह से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर में प्रोन्नत किए गए लोगों की ट्रेनिंग चल रही थी. इस ट्रेनिंग में लगभग 245 पुलिसकर्मियों को कई प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है. ताकि वह सही तरीके से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर सके. विधि व्यवस्था के साथ ही कई तरह की जिम्मदारी उनके कंधे पर होगी.
धनबाद जिले के ही विभिन्न थानों में ही वे कार्य करेंगे. सभी अब सब इंस्पेक्टर बन गए हैं और धनबाद के विभिन्न थानों में अपना योगदान देकर ईमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे. 8 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को समापन समारोह हुआ. पारण परेड में सभी पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति के साथ-साथ अहम जिम्मेवारी सौंप दी गई है.