ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में यात्री को पड़ा दिल का दौरा, 30 मिनट तक थम गए पहिए - धनबाद स्टेशन पर मरीज का इलाज

बदलते समय में भारतीय रेलवे भी बदल रहा है. न सिर्फ की सूरत बदल रही है बल्कि मिलने वाली सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं. इसका एक उदाहरण दिखा धनबाद रेलवे स्टेशन पर, जहां रेलकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से एक यात्री की जान बच गई.

Etv Bharat
इलाज कराते यात्री
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 6:32 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन में एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में डॉक्टरों को सूचना दी गई. डॉक्टरों की विशेष टीम ने यात्री का इलाज किया. जिससे यात्री को राहत मिली. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज की सलाह दी. यात्री के ठीक होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. करीब 30 मिनट तक ट्रेन धनाबद स्टेशन पर रुकी रही.

ये भी पढ़ेंः धनबाद रेलवे स्टेशन के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण

बता दें कि बीकानेर से चलकर सियालदह की ओर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में कोच संख्या B4 बर्थ नंबर 5 पर सवार सोनू शर्मा को शोल्डर पेन की वजह से हार्ट अटैक आया. अन्य यात्रियों ने इस मामले की जानकारी ट्रेन में सवार टीटी को दी. जिसके बाद धनबाद कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम की ओर से धनबाद रेल मंडल अस्पताल से विशेष टीम, डॉक्टर और स्ट्रेचर के साथ धनबाद जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मुस्तैद हुई.

जैसे ही बीकानेर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद जंक्शन में घुसी, डॉक्टरों की टीम यात्री के उपचार में जुट गई. इलाज होने पर यात्री को थोड़ी बहुत राहत हुई. यात्री सोनू शर्मा ने डॉक्टर से काफी राहत होने की बात कही. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी. यात्री सोनू शर्मा ने डॉक्टर से यह भी बताया कि मेरा इलाज सियालदह से चल रहा है, घर पहुंचते ही अपना इलाज मैं करवा लूंगा. इस घटना की वजह से धनबाद जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक रुकी रही. यात्री सोनू शर्मा ने टीटी और डॉक्टर से राहत की बात कही. जिसके बाद गंतव्य के लिए ट्रेन को रवाना किया गया. पीड़ित यात्री ने सभी को धन्यवाद दिया.

देखें पूरी खबर

धनबाद: जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन में एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में डॉक्टरों को सूचना दी गई. डॉक्टरों की विशेष टीम ने यात्री का इलाज किया. जिससे यात्री को राहत मिली. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज की सलाह दी. यात्री के ठीक होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. करीब 30 मिनट तक ट्रेन धनाबद स्टेशन पर रुकी रही.

ये भी पढ़ेंः धनबाद रेलवे स्टेशन के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण

बता दें कि बीकानेर से चलकर सियालदह की ओर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में कोच संख्या B4 बर्थ नंबर 5 पर सवार सोनू शर्मा को शोल्डर पेन की वजह से हार्ट अटैक आया. अन्य यात्रियों ने इस मामले की जानकारी ट्रेन में सवार टीटी को दी. जिसके बाद धनबाद कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम की ओर से धनबाद रेल मंडल अस्पताल से विशेष टीम, डॉक्टर और स्ट्रेचर के साथ धनबाद जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मुस्तैद हुई.

जैसे ही बीकानेर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद जंक्शन में घुसी, डॉक्टरों की टीम यात्री के उपचार में जुट गई. इलाज होने पर यात्री को थोड़ी बहुत राहत हुई. यात्री सोनू शर्मा ने डॉक्टर से काफी राहत होने की बात कही. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी. यात्री सोनू शर्मा ने डॉक्टर से यह भी बताया कि मेरा इलाज सियालदह से चल रहा है, घर पहुंचते ही अपना इलाज मैं करवा लूंगा. इस घटना की वजह से धनबाद जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक रुकी रही. यात्री सोनू शर्मा ने टीटी और डॉक्टर से राहत की बात कही. जिसके बाद गंतव्य के लिए ट्रेन को रवाना किया गया. पीड़ित यात्री ने सभी को धन्यवाद दिया.

Last Updated : Jan 20, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.