धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ पर सोमवार की रात टाइगर पुलिस के जवानों ने एक ठेला लगाने वाले की बेरहमी से पिटाई कर दी. अशोक राम की बस इतनी गलती थी कि उसने गाइडलाइंस के तहत ठीक रात 8 बजे दुकान बंद नहीं की.
इसे भी पढ़ें- खूंटीः 1420 किलो अवैध डोडा के साथ एक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मारपीट में दुकानदार गंभीर रूप घायल हो गया और उसके हाथ पर काफी चोट आई है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सभी दुकानें रात 8 बजे बंद करने का आदेश है. अशोक का कहना है कि दुकान में ग्राहक होने के चलते उसे दुकान बंद करने में 10 मिनट की देरी हो गई. बस फिर क्या था, पुलिस जवानों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अशोक झरिया के बालू गद्दा का रहने वाला है और गोलगप्पे का ठेला लगाता है.
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
घटना के ठीक बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए और काफी देर तक हंगामा किया. इसको देखते हुए कुछ ही देर में भारी संख्या में वहां पुलिस पहुंच गई. इस घटना को लेकर दुकानदार अशोक के परिजनों में काफी आक्रोश है.