धनबादः जिले के बाघमारा क्षेत्र के जमुआटांड पंचायत अंतर्गत खुदनडीह बस्ती में विशाल वटवृक्ष गिरने से तीन आवास बिजली के पोल तार सहित एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में एक बच्चा आंशिक घायल हो गया. पेड़ के डालियों और बिजली तार के सड़क पर गिरने से गांव का सड़क अवरुद्ध हो गया है. कुछ समय के लिए ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा. मामले की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद मंडल ने बिजली विभाग के लोगों से संपर्क कर बिजली कटवाई और घटना की सूचना बाघमारा बीडीओ सीओ वन विभाग सहित कतरास पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- पुलिस गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म मामला, बदले जाएंगे अनुसंधानकर्ता, चलेगा स्पीडी ट्रायल
3 आवास क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण शेख फहीम ने बताया कि अचानक तेज हवा चलने से बरगद का पेड़ गिरने लगा, जिसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए. पेड़ के गिरने से शेख सलीम उर्फ राजू, शेख बाबूजन का आवास और शेख सगीर की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बिजली के तार से अमर गालिब के आवास के ऊपर लगा करकट सीट टूट गया. बिजली का खंभा उखड़ कर सड़क पर गिर गया. अफरा तफरी के माहौल में एक बच्चे को चोट भी आई है.
वहीं, मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि आनंद मंडल ने बताया कि वर्षों पुराना वृक्ष गिरने से कई घरों में क्षति पहुंची है. घटना की सूचना संबंधित विभाग के लोगों को दी है, लेकिन कोई भी अधिकारी और कर्मी लोगों का सुध लेने तक नहीं पहुंचा है.