धनबादः कांग्रेस नेता संतोष सिंह को 14 अगस्त की शाम 5 बजे से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसको लेकर पूर्व मंत्री मन्नान मलिक से साथ संतोष सिंह एसएसपी संजीव कुमार से मिले और शिकायत कर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को लेकर CBI की टीम दिल्ली रवाना, गुजरात में होगा नार्को टेस्ट
संतोष सिंह ने लिखित शिकायत में कहा है कि मोबाइल नंबर 8900660492 से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
14 अगस्त से दी जा रही है धमकी
संतोष सिंह ने बताया कि जिले में अवैध कोयला सिंडिकेट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अवैध कोयला खनन का विरोध करने की वजह से ही धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की शाम से लगातार कॉल कर धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि हमारे काम में हस्तक्षेप करना बंद कर दो. धमकी देने वाले अपराधी ने यह भी कहा कि हमारे काम में दखल देना बंद नहीं किया, तो हत्या तेरी जरूर हो जाएगी.
शीघ्र अपराधियों को किया जाए गिरफ्तार
पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने एसएसपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि संतोष सिंह को पिछले दो दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एसएसपी तत्काल संतोष की सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ अपराधियों को गिरफ्तार करें.