ETV Bharat / state

धनबाद में जेवर साफ करने नाम पर ठगी, रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर की लाखों के गहनों की चोरी

धनबाद में गहने साफ करने के नाम पर ठगी (theft in name of cleaning jewelry) करने वाले ठग घूम रहे हैं. ये ठग एक बजुर्ग दंपती के घर गए और करीब 3 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. बुजुर्ग महिला ने पूरी घटना बताई कि कैसे ठगों ने उन्हें चकमा दिया है.

theft in name of cleaning jewelry
theft in name of cleaning jewelry
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 1:07 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में शातिर ठगबाज (Thugs in Dhanbad) घूम रहे हैं, जो लोगों के सोने के गहने सफाई करने के नाम पर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं (theft in name of cleaning jewelry). यह गिरोह जिले में एकबार फिर सक्रिय हो गया है. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर का है. जहां एक बुजुर्ग दंपती से करीब 3 लाख के सोने के गहने की ठगी कर ली गई. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में रेस्टोरेंट चला रहा था साइबर अपराधी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 55 लाख की ठगी का आरोप

ठगों ने कैसे दिया दंपती को चकमा: बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ गांधी नगर में रहती है. दो ठग सोने चांदी के गहनों की सफाई करने के नाम बुजुर्ग के घर पहुंच गए. पहले झांसे में लेने के लिये चांदी के गहने, मूर्ति को सफेद पाउडर से साफ कर दिखाया. उसके बाद सोने के गहने को साफ करने की बात कही. बुजुर्ग महिला ने कान के सोने के आभूषण, गले की चेन और अंगूठी दे दी. इसी दौरान उन्होंने डिब्बे में पाउडर के साथ गहने साफ करने के नाम पर बंद किया जबकि, वास्तविकता में गहने डिब्बे में डाले ही नहीं. उन गहनों को कहीं और छुपा लिया गया था. उसके बाद ठगों ने बुजुर्ग पुरुष को किसी बहाने रसोई भेज दिया और महिला को खाली डिब्बा थमा कर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर


महिला ने बताई पूरी घटना: ठगी की शिकार हुई महिला ने कहा कि दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे. दोनों ने कहा कि हम पाउडर का प्रचार कर रहे हैं. बहुत जल्द यह पाउडर मार्केट में उपलब्ध होगा. फिर उस पाउडर से उन्होंने पहले पीतल की मूर्ति और लोटे की सफाई की. फिर उसने कहा कि सोने और चांदी भी बड़ी आसानी से साफ होते हैं. महिला ने उसे गले में पहने सोने की चेन, हाथ की अंगूठी और कान की बाली साफ करने के लिए दे दी. गहनों को डिब्बे में बंद कर सफाई करने लगा और खाली डब्बा देकर भाग निकला. महिला ने बताया कि ठगों ने चकमा देकर कब गहने अपने पास में रख लिया पता नहीं चला. वह पुलिस से इसकी शिकायत करेगी. महिला ने बताया कि लगभग 3 लाख के सोने के गहने ठग लेकर भाग निकले. ठगी का शिकार हुई बुजुर्ग महिला का नाम पुष्पा देवी है, जबकि उनके पति का नाम शिशुपाल सिंह है. शिशुपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में शातिर ठगबाज (Thugs in Dhanbad) घूम रहे हैं, जो लोगों के सोने के गहने सफाई करने के नाम पर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं (theft in name of cleaning jewelry). यह गिरोह जिले में एकबार फिर सक्रिय हो गया है. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर का है. जहां एक बुजुर्ग दंपती से करीब 3 लाख के सोने के गहने की ठगी कर ली गई. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में रेस्टोरेंट चला रहा था साइबर अपराधी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 55 लाख की ठगी का आरोप

ठगों ने कैसे दिया दंपती को चकमा: बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ गांधी नगर में रहती है. दो ठग सोने चांदी के गहनों की सफाई करने के नाम बुजुर्ग के घर पहुंच गए. पहले झांसे में लेने के लिये चांदी के गहने, मूर्ति को सफेद पाउडर से साफ कर दिखाया. उसके बाद सोने के गहने को साफ करने की बात कही. बुजुर्ग महिला ने कान के सोने के आभूषण, गले की चेन और अंगूठी दे दी. इसी दौरान उन्होंने डिब्बे में पाउडर के साथ गहने साफ करने के नाम पर बंद किया जबकि, वास्तविकता में गहने डिब्बे में डाले ही नहीं. उन गहनों को कहीं और छुपा लिया गया था. उसके बाद ठगों ने बुजुर्ग पुरुष को किसी बहाने रसोई भेज दिया और महिला को खाली डिब्बा थमा कर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर


महिला ने बताई पूरी घटना: ठगी की शिकार हुई महिला ने कहा कि दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे. दोनों ने कहा कि हम पाउडर का प्रचार कर रहे हैं. बहुत जल्द यह पाउडर मार्केट में उपलब्ध होगा. फिर उस पाउडर से उन्होंने पहले पीतल की मूर्ति और लोटे की सफाई की. फिर उसने कहा कि सोने और चांदी भी बड़ी आसानी से साफ होते हैं. महिला ने उसे गले में पहने सोने की चेन, हाथ की अंगूठी और कान की बाली साफ करने के लिए दे दी. गहनों को डिब्बे में बंद कर सफाई करने लगा और खाली डब्बा देकर भाग निकला. महिला ने बताया कि ठगों ने चकमा देकर कब गहने अपने पास में रख लिया पता नहीं चला. वह पुलिस से इसकी शिकायत करेगी. महिला ने बताया कि लगभग 3 लाख के सोने के गहने ठग लेकर भाग निकले. ठगी का शिकार हुई बुजुर्ग महिला का नाम पुष्पा देवी है, जबकि उनके पति का नाम शिशुपाल सिंह है. शिशुपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं.

Last Updated : Sep 11, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.