धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. खासकर कोरोना काल में चोरी की घटना में जिले के विभिन्न इलाकों में वृद्धि देखी जा रही है. ऐसा ही एक मामला आज सदर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. हीरापुर हनुमान मंदिर के ठीक बगल में साहू मेडिकल नामक दवाखाना में बीती रात्रि चोरों ने शटर तोड़कर हाथ साफ किया.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: नक्सली पियून बिरहोर गिरफ्तार, कई जिलों में था सक्रिय
मालिक चोरी के आकलन में जुटे हुए हैं. सुबह आज जब दुकान खोलने के लिए मालिक और स्टाफ आया तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि 26 जून को बरोरा थाना अंतर्गत लेढीडूमर बस्ती में रहने वाली बसंती देवी को घर में अकेला देख चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मौके का फायदा उठाकर चोर घर से रुपए, जेवरात संग जमीन के पेपर लेकर फरार हो गए थे.