ETV Bharat / state

परीक्षा देने गई छात्राओं की बैग से मोबाइल चोरी होने के बाद टीचर ने उड़ाई खिल्ली, दिखाया कॉलेज से बाहर का रास्ता - एसएसएलएनटी महिला कॉलेज

धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्राओं के बैग से उनके मोबाइल, सर्टिफिकेट, पैसे और अन्य सामान की चोरी कर ली गई. लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे शिक्षक और प्रिंसिपल द्वारा उनका मजाक उड़ा कर उन्हें कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

Theft from bags of girl students dhanbad
Theft from bags of girl students dhanbad
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 3:24 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: पिछले दिनों बिंदी लगाए जाने पर शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी प्रबुद्ध और शिक्षा के सिरमौर कहे जाने वाले लोगों की आंखें नहीं खुल रही है. ताजा मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का है. परीक्षा देने के दौरान छात्राओं की बैग में रखे मोबाइल, सर्टिफिकेट, पैसे और अन्य सामान की चोरी हो गई. छात्राओं ने मामले की टीचर से शिकायत की. लेकिन टीचर ने उनकी समस्या का निदान करने के बजाय ना सिर्फ उनका उपहास किया. बल्कि उन्हें कॉलेज के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टीचर के रवैया से नाराज छात्राओं ने कॉलेज से बाहर आकर अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई.

यह भी पढ़ें: बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत छात्रा ने दी जान

छात्राओं ने सुनाई व्यथा: दरअसल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सभी छात्राओं की परीक्षा चल रही है. पीड़ित छात्राओं में एक फर्स्ट ईयर की अनुषा ने बताया कि शुक्रवार को वह परीक्षा देने के लिए अपने सहपाठियों के साथ कॉलेज गई थी. दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक परीक्षा चली.

परीक्षा में जाने के पहले बैग के अंदर मोबाइल और अन्य सामान रख कर बाहर छोड़ दिया. क्योंकि उसे अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी. लेकिन जब परीक्षा देकर वापस लौटी तो बैग में रखे सारे सामान गायब थे. जिसके बाद मामले की जानकारी देने कंट्रोल रूम पहुंचे. लेकिन टीचर ने यहां से उपहास उड़ाते हुए कॉलेज से बाहर कर दिया. प्रिंसिपल ने कहा कि इसकी जिम्मेवारी कॉलेज प्रबंधन की नहीं है.

कॉलेज प्रबंधन ने नहीं की कोई कार्रवाई: छात्राओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अगर प्रिंसिपल चाहतीं तो कैमरे के जरिए चोरी की घटना को देखा जा सकता था. लेकिन उन्होंने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा. पीड़ित छात्राओं ने कहा कि मोबाइल फोन हम अपनी सुरक्षा के लिए कॉलेज लेकर आते हैं. ताकि घर आने जाने के दौरान रास्ते में किसी तरह की अनहोनी होने पर अपने माता-पिता को कॉल कर जानकारी दे सकें.

छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन हमारी शिकायतें नही सुन रही है. ऐसे में हम थाना में घटना की शिकायत करने को बाध्य होंगे. पार्ट टू की अनिशा कुमारी पासवान, रिया कुमारी और अन्य छात्राओं के भी मोबाइल, सर्टिफिकेट और डाक्यूमेंट्स के साथ पर्स की चोरी हुई है. चोरी की घटना शुक्रवार को हुई थी. शनिवार को पीड़ित छात्राओं ने मीडिया से गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

धनबाद: पिछले दिनों बिंदी लगाए जाने पर शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आहत छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी प्रबुद्ध और शिक्षा के सिरमौर कहे जाने वाले लोगों की आंखें नहीं खुल रही है. ताजा मामला एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का है. परीक्षा देने के दौरान छात्राओं की बैग में रखे मोबाइल, सर्टिफिकेट, पैसे और अन्य सामान की चोरी हो गई. छात्राओं ने मामले की टीचर से शिकायत की. लेकिन टीचर ने उनकी समस्या का निदान करने के बजाय ना सिर्फ उनका उपहास किया. बल्कि उन्हें कॉलेज के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टीचर के रवैया से नाराज छात्राओं ने कॉलेज से बाहर आकर अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई.

यह भी पढ़ें: बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत छात्रा ने दी जान

छात्राओं ने सुनाई व्यथा: दरअसल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सभी छात्राओं की परीक्षा चल रही है. पीड़ित छात्राओं में एक फर्स्ट ईयर की अनुषा ने बताया कि शुक्रवार को वह परीक्षा देने के लिए अपने सहपाठियों के साथ कॉलेज गई थी. दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक परीक्षा चली.

परीक्षा में जाने के पहले बैग के अंदर मोबाइल और अन्य सामान रख कर बाहर छोड़ दिया. क्योंकि उसे अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी. लेकिन जब परीक्षा देकर वापस लौटी तो बैग में रखे सारे सामान गायब थे. जिसके बाद मामले की जानकारी देने कंट्रोल रूम पहुंचे. लेकिन टीचर ने यहां से उपहास उड़ाते हुए कॉलेज से बाहर कर दिया. प्रिंसिपल ने कहा कि इसकी जिम्मेवारी कॉलेज प्रबंधन की नहीं है.

कॉलेज प्रबंधन ने नहीं की कोई कार्रवाई: छात्राओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अगर प्रिंसिपल चाहतीं तो कैमरे के जरिए चोरी की घटना को देखा जा सकता था. लेकिन उन्होंने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा. पीड़ित छात्राओं ने कहा कि मोबाइल फोन हम अपनी सुरक्षा के लिए कॉलेज लेकर आते हैं. ताकि घर आने जाने के दौरान रास्ते में किसी तरह की अनहोनी होने पर अपने माता-पिता को कॉल कर जानकारी दे सकें.

छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन हमारी शिकायतें नही सुन रही है. ऐसे में हम थाना में घटना की शिकायत करने को बाध्य होंगे. पार्ट टू की अनिशा कुमारी पासवान, रिया कुमारी और अन्य छात्राओं के भी मोबाइल, सर्टिफिकेट और डाक्यूमेंट्स के साथ पर्स की चोरी हुई है. चोरी की घटना शुक्रवार को हुई थी. शनिवार को पीड़ित छात्राओं ने मीडिया से गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.