ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना जांच के लिए आई मशीनें महज शोपीस बनीं, स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं - corona virus in india

झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क है. इस महामारी की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास हो रहे हैं. धनबाद में कोरोना जांच के आई मशीनें धूल फांक रही हैं जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मशीनें महज शोपीस बनीं
मशीनें महज शोपीस बनीं
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 10:59 AM IST

धनबाद: कोरोना के कोहराम के बीच धनबाद के लिए राहत भरी बात है. धनबाद में जांच के लिए भेजी गई सभी रिपोर्ट अब तक नेगेटिव है. लगभग 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था लेकिन अब तक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. पर सवाल यह उठता है कि लगभग 10 दिनों पूर्व जांच के लिए आ चुकी मशीन धनबाद में पड़ी हैं, जांच शुरू क्यों नहीं हो पाई है.

पूरे राज्य भर में कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. धनबाद से सटे जिले बोकारो में भी कोरोना के मरीज मिलने से धनबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

धनबाद के सेंट्रल अस्पताल को कोरोना अस्पताल के लिए घोषित कर दिया गया है. सेंट्रल हॉस्पिटल में 100 बेड पर कोरोना के सिर्फ मरीजों का इलाज होगा.

इसके लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं. धनबाद सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए सोमवार तक भेजा गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सोमवार को भी 8 लोगों का सैंपल जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी प्रत्येक दिन सैंपल जांच के लिए धनबाद से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा जा रहा है.

अब तक सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से धनबाद ने राहत की सांस ली है. इन सभी के बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सैंपल जांच के लिए धनबाद में भेजी गई मशीन धनबाद पीएमसीएच में शो पीस बनकर क्यों रह गई है.

अब तक जांच शुरू क्यों नहीं हो पाई है. प्रत्येक बार दो-चार दिनों में शुरू हो जाएगी यह कहा जा रहा है, लेकिन 10 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक जांच मशीन शुरू होने की भी कोई उम्मीद अब तक नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 114 लोगों की मौत

धनबाद सिविल सर्जन से एक बार फिर पूछे जाने पर उन्होंने यही कहा कि दो-चार दिनों में जांच शुरू हो जाएगी. कोरोना के इस कोहराम के बीच जांच मशीन का इस तरह धनबाद में आकर पड़ा रहना अपने आप में गंभीर सवाल है.

हालांकि, धनबाद के लिए राहत भरी बात यह है कि अब तक एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. ऐसे में समय रहते ही अगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी कर ले तो बेहतर होगा वरना कोरोना के इस कोहराम में अनहोनी की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.

धनबाद: कोरोना के कोहराम के बीच धनबाद के लिए राहत भरी बात है. धनबाद में जांच के लिए भेजी गई सभी रिपोर्ट अब तक नेगेटिव है. लगभग 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था लेकिन अब तक सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. पर सवाल यह उठता है कि लगभग 10 दिनों पूर्व जांच के लिए आ चुकी मशीन धनबाद में पड़ी हैं, जांच शुरू क्यों नहीं हो पाई है.

पूरे राज्य भर में कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. धनबाद से सटे जिले बोकारो में भी कोरोना के मरीज मिलने से धनबाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

धनबाद के सेंट्रल अस्पताल को कोरोना अस्पताल के लिए घोषित कर दिया गया है. सेंट्रल हॉस्पिटल में 100 बेड पर कोरोना के सिर्फ मरीजों का इलाज होगा.

इसके लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं. धनबाद सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए सोमवार तक भेजा गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सोमवार को भी 8 लोगों का सैंपल जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी प्रत्येक दिन सैंपल जांच के लिए धनबाद से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा जा रहा है.

अब तक सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से धनबाद ने राहत की सांस ली है. इन सभी के बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सैंपल जांच के लिए धनबाद में भेजी गई मशीन धनबाद पीएमसीएच में शो पीस बनकर क्यों रह गई है.

अब तक जांच शुरू क्यों नहीं हो पाई है. प्रत्येक बार दो-चार दिनों में शुरू हो जाएगी यह कहा जा रहा है, लेकिन 10 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक जांच मशीन शुरू होने की भी कोई उम्मीद अब तक नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 114 लोगों की मौत

धनबाद सिविल सर्जन से एक बार फिर पूछे जाने पर उन्होंने यही कहा कि दो-चार दिनों में जांच शुरू हो जाएगी. कोरोना के इस कोहराम के बीच जांच मशीन का इस तरह धनबाद में आकर पड़ा रहना अपने आप में गंभीर सवाल है.

हालांकि, धनबाद के लिए राहत भरी बात यह है कि अब तक एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. ऐसे में समय रहते ही अगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी कर ले तो बेहतर होगा वरना कोरोना के इस कोहराम में अनहोनी की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.