धनबाद: भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर दोनों सेनाओं की झड़प के बाद देश के शहीद 20 वीर सपूतों को पूरे देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में आज अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद इकाई ने मोमबत्ती जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. सेना से झड़प के बाद पूरे देश भर में चीन के प्रति लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है. सभी चीन से संबंध तोड़ लेने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा
सभी धनबादवासियों ने एक सुर में कहा है कि पूरे देश के लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए. जिले के विभिन्न इलाकों में वीर सपूतों के शहीद होने के बाद से ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है और देश के जांबाज 20 शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. जिले के विभिन्न इलाकों से वीर सपूतों को सभी वर्गों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा, कैंडल मार्च आदि के द्वारा वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
क्या है घटना
भारत-चीन के सैनिकों के बीच 15 जून की रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे. इनमें सबसे ज्यादा 13 शहीद बिहार की दो अलग-अलग रेजिमेंट के हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में झारखंड के रहने वाले दो जवान भी शहीद हुए हैं. इसमें बहरागोड़ा ब्लॉक के कोसाफलिया निवासी गणेश हांसदा (21) और साहिबगंज के कुंदन ओझा शामिल हैं. 1975 में अरुणाचल प्रदेश में तुलुंग ला में हुए संघर्ष में चार भारतीय जवानों की शहादत के बाद यह इस तरह की पहली घटना है.