धनबाद: जिले के बरवा अड्डा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र के कृषि बाजार समिति के प्रांगण से मंगलवार दोपहर चोरी टाटा मैजिक पुलिस ने शाम को वासेपुर में आरा मोड़ से बरामद कर ली. पुलिस ने वाहन चला रहे आरोपी मोहम्मद जुमन खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक साथी का नाम पप्पू अंसारी बताया है. पुलिस फिलहाल पप्पू की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड से नेपाल तक फैला बिहार के वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क, नेपाल में खपा रहे थे झारखंड से चोरी वाहन
इस संबंध में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने मंगलवार रात बरवाअड्डा थाना परिसर में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि बरामद वाहन के मालिक प्रदीप कुमार भगत ने थाने में वाहन चोरी की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. इसी बीच पुलिस ने जांच अभियान चलाया और जांच के दौरान पुलिस ने आरा मोड़ पुल के पास से टाटा मैजिक बरामद कर ली. पुलिस ने चोरी का वाहन चला रहे मोहम्मद जुमन खान को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस वाहन को थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में जुमन खान ने वाहन चोरी में पप्पू अंसारी का नाम बताया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था जुमन
जुमन खान इससे पूर्व 2020 सितंबर में धनसार थाना पुलिस की ओर से टाटा सूमो गोल्ड एवं टीवीएस अपाचे वाहन चोरी करने में जेल भेजा गया था. कुछ दिन पूर्व जुमन जेल से बाहर निकला था. पुलिस ने जुमन के पास से वाहन और काले रंग का कीपैड वाला मोबाइल जब्त किया है. छापेमारी टीम में डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी गंगासागर ओझा, पुअनि विकास कुमार, सअनि कामेश्वर महतो आदि शामिल रहे.