ETV Bharat / state

धनबाद में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - jharkhand latest news

धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की आत्महत्या की खबर आयी है. मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

suspicious-death-of-married-woman-in-dhanbad
suspicious-death-of-married-woman-in-dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 7:38 AM IST

धनबाद: धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराईडीह बस्ती से एक विवाहिता ललिता देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. जिसके बाद मायके वालो के द्वारा ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. तो वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहु ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टपार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Dead Body Found in Jamtara: जामताड़ा में रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक-युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ललिता देवी की मौत की सूचना जैसे ही उनके मायके वालों को मिली तो उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. उनके द्वारा ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगया जा रहा है. तो वहीं ससुराल वालों ने इस बात से इनकार किया है, और इनका कहना है कि मृतक ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले की जानकारी मिलते ही बरोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को शांत कराया है. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए असप्ताल भेज दिया है. फिर विवाहिता के पति, सास और ससुर को पूछताथ के लिए थाना ले गई है.

लगाए गए आरोप पर मृतिका के ससुर ने कहा कि बहु ने रात में आत्महत्या कर ली है. बेटे और बहु में अक्सर झगड़ा होता था. किसी ने उसकी हत्या नहीं की है. फिर मायके द्वारा लगाए गए आरोप को उन्होंने ने निराधार बताया है. तो वहीं दूसरी तरफ विवाहिता के पिता ने कहा कि बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है. इनलोगों के द्वारा हमेशा दहेज की मांग की जाती थी. पुलिस सभी पर कार्रवाई करे.

इस मामले पर थाना प्रभानी का कहना है कि जैसे ही हमें विवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिली हम मौके पर पहुंच गए थे. मृतिका के मायके द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. जिसमें हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराईडीह बस्ती से एक विवाहिता ललिता देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. जिसके बाद मायके वालो के द्वारा ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. तो वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहु ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टपार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Dead Body Found in Jamtara: जामताड़ा में रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक-युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ललिता देवी की मौत की सूचना जैसे ही उनके मायके वालों को मिली तो उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. उनके द्वारा ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगया जा रहा है. तो वहीं ससुराल वालों ने इस बात से इनकार किया है, और इनका कहना है कि मृतक ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले की जानकारी मिलते ही बरोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को शांत कराया है. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए असप्ताल भेज दिया है. फिर विवाहिता के पति, सास और ससुर को पूछताथ के लिए थाना ले गई है.

लगाए गए आरोप पर मृतिका के ससुर ने कहा कि बहु ने रात में आत्महत्या कर ली है. बेटे और बहु में अक्सर झगड़ा होता था. किसी ने उसकी हत्या नहीं की है. फिर मायके द्वारा लगाए गए आरोप को उन्होंने ने निराधार बताया है. तो वहीं दूसरी तरफ विवाहिता के पिता ने कहा कि बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है. इनलोगों के द्वारा हमेशा दहेज की मांग की जाती थी. पुलिस सभी पर कार्रवाई करे.

इस मामले पर थाना प्रभानी का कहना है कि जैसे ही हमें विवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिली हम मौके पर पहुंच गए थे. मृतिका के मायके द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. जिसमें हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.