धनबादः भूकंप (Earthquake) से होने वाली नुकसान और तबाही को कम करने को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस(Ministry of earth science) काफी गंभीर है. इसको लेकर मिनिस्ट्री की ओर से देश के 30 शहरों में सर्वे शुरू किया गया हैं, जिसमें में धनबाद भी शामिल है. भूकंप से धनबाद को कितना खतरा है, इसको लेकर शनिवार से सर्वे शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःराज्य में 10 से 12 भूकंप स्टेशन बनाने की है जरुरत, नहीं तो हो सकती है ये समस्या
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के निर्देश पर गुजरात सरकार की आईएसआर को सर्वे कार्य सौंपा है. सर्वे टीम धनबाद पहुंच चुकी है और सर्वे भी शुरू कर दिया है. सर्वे को लेकर जिले के 250 प्वाइंट चयनित किए गए हैं, जहां जियो फिजिकल सर्वे किया जाएगा.
ढाई माह तक चलेगा
सर्वे टीम अपने साथ कई मशीन लेकर पहुंची है. एक प्वाइंट की जांच में करीब ढाई घंटे लगेंगे. संभावना है कि अगले ढाई माह में सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा. आईएसआर की टीम में शामिल संदीप प्रजापति ने बताया कि केंद सरकार की पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने आईएसआर को सर्वे प्रोजेक्ट सौपा है.
उन्होंने बताया कि भूकंप से होने वाले नुकसान या तबाही को लेकर सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यदि भूकंप आते है, तो धनबाद पर कितना प्रभाव पड़ेगा. इसका आकलन सर्वे के माध्यम से जाएगा.
सर्वे का डाटा होगा मददगार
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग व मॉल निर्माण में यह सर्वे काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि किस जगह पर बिल्डिंग बनाना है. इसमें सर्वे का डाटा काफी मददगार साबित होगा.