धनबाद: बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम नेता कारु यादव के समर्थक मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस घटना में ढुल्लू महतो के कुछ समर्थक घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. वहीं कारु यादव के भी समर्थक घायल हुए हैं.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: केंद्र सरकार के कानूनों के विरोध में सीटू का जन सत्याग्रह, आंदोलन की दी चेतावनी
हॉकी स्टीक से विधायक के समर्थकों की पिटाई
घायल ढुल्लू महतो के समर्थक मीरा देवी और अशोक यादव ने बताया कि कारु यादव अपने दो तीन साथियों के साथ आया और हॉकी स्टीक से वार कर दिया, उन्होंने महिला बच्चे सभी से मारपीट की. वहीं डीएसपी ने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है.