धनबाद: जिले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में बीते मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बीएसएस कॉलेज में भारी हंगामा किया. नियमितताओं को लेकर किए गए विरोध के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति अंजनी श्रीवास्तव ने धनबाद थाने में 4 छात्रों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर उन पर कार्रवाई की मांग की है. जिसके विरोध में छात्रों ने रणधीर वर्मा चौक पर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका.
बीएसएस कॉलेज की 2017-20 की 6th सेमेस्टर यूजी की छात्राओं को अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया गया है जिसको लेकर छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. छात्रों ने कहा कि लगातार कुलपति द्वारा छात्रों को टारगेट कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. अबकी लड़ाई आर-पार की होगी.
यह भी पढ़ेंः रांचीः रिम्स में लालू यादव के हेल्थ की हुई जांच, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों तय करेंगे ट्रीटमेंट
छात्रों ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ता द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई से नहीं डरने वाले हैं. छात्रों ने कहा कि यह कोई नई समस्या नहीं है. बीबीएमकेयू में लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और छात्रों द्वारा विरोध करने पर कॉलेज प्रबंधन उस पर कार्रवाई करने की बात कहकर डराने का भी काम करती है.
कल भी उन्होंने धनबाद थाने में लिखित आवेदन देकर छात्रों को डराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका जा रहा है और कॉलेज प्रबंधन अगर अपना कार्रवाई वापस नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन भी किया जाएगा.