धनबाद: आईआईटी आइएसएम के छह पीएचडी स्कॉलर्स को कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने का अवसर मिला है. कोलेब्रेटीव डॉक्टोरल प्रोग्राम के तहत यह अवसर छह स्कॉलर्स को प्रदान किया गया है. कोलेब्रेटीव डॉक्टोरल प्रोग्राम (सीडीपी) कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया और आईआईटी आइएसएम के संयुक्त प्रयास प्रयास से चलाया जा रहा है. जिसमें कर्टिन यूनिवर्सिटी मेजबानी की भूमिका में है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में छात्रों का कॉलेज की गेट पर आमरण अनशन, अच्छे अंकों के साथ बीएड पास करने की मांग
दो संस्थानों की ओर से स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की जाएगीः आईआईटी आइएसएम के आईआरए डीन प्रोफेसर आरएम भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी रजिस्टर्ड और पीएचडी की पात्रता रखने वाले स्कॉलर्स को कोलेब्रेटीव डॉक्टरेट प्रोग्राम के तहत उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान किया जाता है. दोनों संस्थानों के द्वारा स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की जाएगी. आईआईटी आईएसएम और विदेशी संस्थानों के बीच सीडीपी प्रोग्राम का उद्देश्य दोनों के शैक्षणिक माहौल और अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करना है. वैसे स्कॉलर्स जो विदेश में अपना शोध कार्य करने में रुचि रखते हैं उनके लिए अच्छा अवसर है. उन्होंने बताया कि छात्रों को सिंगल ज्वाइंट डिग्री से सम्मानित किया जाएगा. जिसके ऊपर गृह संस्थान और मेजबान संस्थान दोनों का लोगो लगा रहेगा.
इन छात्रों को मिला है अवसरः कोलेब्रेटीव डॉक्टोरल प्रोग्राम के तहत कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने का मौका अपर्णा सिंह, ख्वाजा आमलगीर अहमद, शत्रुध्न ठाकुर, सपन कुमार पंडित, अभिषेक कुमार और प्रीति कुमारी को मिला है. बताते चलें कि साल 2019 में सीडीपी प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी. जिसमें आईआईटी आइएसएम के पांच छात्रों को कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने का अवसर मिला था. बीच में कोरोना काल के कारण यह प्रोग्राम प्रभावित हुआ था. वहीं इस साल 2023 में छह छात्रों को यह अवसर मिला है. छात्रों की प्रतिभा में निखार लाने और रिसर्च को और भी बेहतर करने को लेकर सीडीपी प्रोग्राम की शुरुआत हुई है.