ETV Bharat / state

धनबाद सदर अस्पताल के एएनएमटीसी की छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मोर्चा, डीसी से की शिकायत - ETV Jharkhand

धनबाद सदर अस्पताल (Dhanbad Sadar Hospital) के एएनएमटीसी की छात्राएं अपने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत लेकर डीसी ऑफिस (DC Office Dhanbad) पहुंचीं. छात्राओं ने प्राचार्य पर कई आरोप लगाए और उन्हें अविलंब हटाए जाने की मांग की.

Students of Dhanbad Sadar Hospital ANMTC
Students of Dhanbad Sadar Hospital ANMTC
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:32 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में सदर अस्पताल के एएनएमटीसी (ANMTC-Auxiliary Nurse Midwife Training Center) की छात्राओं ने अपने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्राओं ने अपने प्राचार्य के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अवकाश के लिए पैसे मांगने समेत कई का आरोप लगाए हैं. इसे लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को अविलंब हटाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: लॉ कॉलेज धनबाद में आजसू का धरना, प्राचार्य को हटाने की मांग, लगाया अनपढ़ होने का आरोप

प्राचार्य पर हैं ये आरोप: छात्राओं ने मीडिया को बताया कि सदर अस्पताल के एएनएमटीसी की प्राचार्य अर्चना थाका आए दिन सभी छात्राओं को किसी न किसी वजह से परेशान करती हैं. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बात को बड़ा मुद्दा बनाकर प्राचार्य सभी छात्राओं को टॉर्चर (Torture to ANMTC students) करती हैं. अवकाश आवेदन लेकर जाते हैं तो अप्रुव करने के लिए पैसे की मांग करती हैं. साथ ही वह हॉस्टल में किसी तरह की परेशानी को नहीं सुनती हैं. परेशानी बताने पर उल्टा डांट-फटकार लगा कर भगा देती हैं. इसके अलावा उनका आरोप है कि प्राचार्य सभी छात्राओं को धमकी देती हैं कि 'कोई मेरे खिलाफ शिकायत नहीं करना, अगर किसी ने ऐसा किया तो मैं अपने आप को कुछ कर लूंगी. जिसकी जिम्मेवार तुम सभी एएनएमटीसी की छात्रा होगी.'

देखें पूरी खबर

फरियाद लेकर डीसी कार्यालय पहुंची छात्राएं: इन सभी शिकायतों को लेकर छात्राएं जब सिविल सर्जन से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने शिकायत सुनने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सभी छात्र उपायुक्त कार्यालय (DC Office Dhanbad) पहुंची और प्राचार्य की शिकायत की. एएनएमटीसी की लगभग 48 छात्राएं हैं, जो इस विरोध में सम्मिलित है. सभी एएनएमटीसी छात्राओं ने प्राचार्य अर्चना थाका को अविलंब हटाए जाने की मांग की है.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में सदर अस्पताल के एएनएमटीसी (ANMTC-Auxiliary Nurse Midwife Training Center) की छात्राओं ने अपने प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्राओं ने अपने प्राचार्य के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अवकाश के लिए पैसे मांगने समेत कई का आरोप लगाए हैं. इसे लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को अविलंब हटाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: लॉ कॉलेज धनबाद में आजसू का धरना, प्राचार्य को हटाने की मांग, लगाया अनपढ़ होने का आरोप

प्राचार्य पर हैं ये आरोप: छात्राओं ने मीडिया को बताया कि सदर अस्पताल के एएनएमटीसी की प्राचार्य अर्चना थाका आए दिन सभी छात्राओं को किसी न किसी वजह से परेशान करती हैं. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बात को बड़ा मुद्दा बनाकर प्राचार्य सभी छात्राओं को टॉर्चर (Torture to ANMTC students) करती हैं. अवकाश आवेदन लेकर जाते हैं तो अप्रुव करने के लिए पैसे की मांग करती हैं. साथ ही वह हॉस्टल में किसी तरह की परेशानी को नहीं सुनती हैं. परेशानी बताने पर उल्टा डांट-फटकार लगा कर भगा देती हैं. इसके अलावा उनका आरोप है कि प्राचार्य सभी छात्राओं को धमकी देती हैं कि 'कोई मेरे खिलाफ शिकायत नहीं करना, अगर किसी ने ऐसा किया तो मैं अपने आप को कुछ कर लूंगी. जिसकी जिम्मेवार तुम सभी एएनएमटीसी की छात्रा होगी.'

देखें पूरी खबर

फरियाद लेकर डीसी कार्यालय पहुंची छात्राएं: इन सभी शिकायतों को लेकर छात्राएं जब सिविल सर्जन से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने शिकायत सुनने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सभी छात्र उपायुक्त कार्यालय (DC Office Dhanbad) पहुंची और प्राचार्य की शिकायत की. एएनएमटीसी की लगभग 48 छात्राएं हैं, जो इस विरोध में सम्मिलित है. सभी एएनएमटीसी छात्राओं ने प्राचार्य अर्चना थाका को अविलंब हटाए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.