धनबाद: जिले के गोमो रेल मार्ग पर सीमा कुमारी नाम की 12वीं की छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
12वीं की परीक्षा में फेल कर गई थी छात्रा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. छात्रा के भाई सुभाष रजवार ने बताया कि सीमा कतरास कॉलेज में इंटर विज्ञान में पढ़ती थी और वह इस साल फाइनल परीक्षा भी दी थी. शुक्रवार को रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद वह भौतिकी शास्त्र में फेल कर गई, जबकि गांव की अन्य छात्रा पास कर गई. सभी के घर में इसे लेकर खुशी का माहौल था.
ये भी पढ़ें-मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप
रेल मार्ग के किनारे मिला शव
यह देख सीमा वापस अपने घर आई और किसी से कुछ बताए बगैर घर से निकल पड़ी. रात भर लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला और शनिवार की सुबह उसका शव रेल मार्ग के पास पाया गया. युवक ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत कई साल पहले हो गई और उसका पैतृक गांव पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में है. राजगंज के दलदली गांव में अपने मामा के यहां रहकर दोनों गुजर-बसर करते हैं. उसने बताया कि वह बोकारो में मजदूरी का काम करता है और अपनी बहन की पढ़ाई लिखाई करवाता था.