धनबादः कोयला मजदूर ट्रेड यूनियन के विरोध के बाद भी केंद्र सरकार ने कॉमर्शियल माइनिंग योजना लागू करते हुए कई कोल ब्लॉक आवंटित कर दिए हैं. इसको लेकर कोयला मजदूर यूनियन में आक्रोश है. इसको लेकर बीते दिनों कई यूनियनों के संयुक्त रूप से काला दिवस मनाकर विरोध दर्ज कराया था. इसके बाद अब केंद्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर कोयला मजदूर यूनियन और अन्य संगठन 26 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल करेंगे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: वेतन मांग को लेकर हड़ताल पर आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी, शहर में लगा गंदगी का अंबार
इसकी रणनीति पर चर्चा को लेकर बीसीसीएल के एरिया 01 क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें कई मजदूर यूनियन के स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आवाज बुलंद किया. इसको लेकर 23 नवंबर को जिले के प्रखंडों में भी आंदोलन करने का ऐलान किया. इसमें निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.