धनबाद: जिले के मैथन स्थित बी पी नियोगी अस्पताल में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद शव को पीएमसीएच कोरोना जांच के लिए भेजा गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले में अस्पताल के 7 नर्सिंग स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
महिला को सांस लेने में हो रही थीतकलीफ
जानकारी के अनुसार बीती रात निरसा के मैथन स्थित गोगना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला दांत में दर्द होने होने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सकों के जांच के बाद महिला को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. कुछ ही देर में महिला की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी. उसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. शव को कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट का मुकाबला : देखें, अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी के साथ खास साक्षात्कार
कोरोना जांच के लिए भेजा गया शव
घटना के बाद महिला के इलाज में लगे सात नर्सिंग स्टाफ में से चार ने खुद को अपने घरों में क्वॉरेंटाइन कर लिया. जबकि तीन को डीवीसी मैथन की ओर से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर मजूमदार निवास भेज दिया गया है. हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. गोस्वामी ने बताया कि दांत मे दर्द की शिकायत लेकर आई बुजुर्ग महिला को तेज बुखार भी था. मौत हो जाने के बाद प्रोटोकॉल के तहत उसे कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है. रिपोर्ट आने तक वार्ड लॉकडाउन रहेगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो अस्पताल को 14 दिनों के लिए बंद किया जाएगा.