धनबाद: जिला में बाघमारा के छाताबाद पांच नंबर में रविवार से नौ दिवसीय यज्ञ की कलश यात्रा जलाभिषेक के साथ शुरुआत हुई. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कतरास के कतरी नदी से जल भरा. कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने भाग लिया. यज्ञ के होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.
कलश यात्रा में शामिल कन्याओं और अन्य लोगों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. भगवान के जयकारे लगाते श्रद्धालु कलश यात्रा में आगे बढ़ते रहे. मुख्य रूप से महाराज राकेश पंडित इस कलश यात्रा में शामिल हैं. विधायक ने कलश यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यज्ञ का आयोजन होने से क्षेत्र में भक्ति का सागर बहता है, मंत्रोच्चार से पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो गया, ऐसे आयोजन में शामिल होना मेरे लिये सौभाग्य की बात है.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक का कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान, विधायक बोले- जल्द ही विकास की गति तेज होगी
कलश यात्रा में मुख्य रूप से महेश पासवान, मासूम खान, पार्षद राजेंद्र प्रसाद, मुकेश झा, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, तेजू साव, सुरेश साव, रंजीत पाठक, जितेंद्र शर्मा, पिंटू गुप्ता, सतीश साव, रवि साव, सोनू साव, संतोष रवानी, नरेश यादव, कल्लू साव, रंजीत पाठक, राजेंद्र पंडित, राजेंद्र प्रसाद भुइयां, नागेश्वरी देवी, निरुपमा देवी, मीना देवी मुक्तेश्वर कुम्भकार, चंद्रकांता देवी, माधुरी देवी, आरती देवी, बेबी देवी, श्रवण, उदय, कुंदन, मुकेश, छोटू, अजीत, बिकाश, गौरव, राहुल, विक्की, पप्पू, अभिषेक, मोनु, पंकज, मिट्ठू, बादल, हीरा लाल, कुणाल समेत कई लोग शामिल रहे.