धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में धन-बल पर अंकुश लगाने और आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) गठित की गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी ने रविवार को बाघमारा के महुदा में देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
झारखंड के विभिन्न चुनावों में कई बार वाहनों से पुलिस प्रशासन के द्वारा नकद की बरामदी की जा चुकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने इस बार अलग से एसएसटी टीम का गठन करके विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन कर रही है. जिसको लेकर लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग टीम में तैनात पुलिसकर्मी अभियान के दौरान रोड से गुजरने वाली गाड़ियों के कागजात के साथ उनमें सफर कर रहे लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:- सुरक्षाबलों को टार्गेट करने में जुटे टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बाघमारा में एसएसटी जांच अभियान के दौरान जांच टीम के नेतृत्व कर रहे शिव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो हर दिन वाहनों की जांच कर रही है. वाहनों की जांच 3 शिफ्ट में की जा रही है. इसके तहत हर प्रकार के अवैध सामानों और नकद रुपयों की भी जांच की जाएगी. विधानसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती राज्यों से भी आने-जाने वाले वाहनों पर हमारी विशेष नजर रहेगी.