धनबाद: जिले के धनबाद पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक टीम बनाकर इसका पर्दाफाश किया गया है इस टीम में एक महिला दारोगा ने भी अपना दम दिखाया. जिसे महिला दिवस के अवसर पर एसएसपी धनबाद ने सम्मानित भी किया.
महिला दिवस के अवसर पर एसएसपी धनबाद ने उस महिला दारोगा को सम्मानित भी किया. एसएसपी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हर उस महिला को सम्मान दिया जाना चाहिए जो अपने घर और परिवार की देखरेख करते हुए अनेकों कार्य करते हैं और परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने का जज्बा देती हैं.
ये भी देखें- 4 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, आरोपी गिरफ्तार
प्रशिक्षु दारोगा श्वेता कुमारी का कहना है कि उन्होंने पहली बार में ही दारोगा की परीक्षा पास कर ली. उनके पिता सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं और मां हाउसवाइफ हैं. पलामू में रहकर उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की है. वहीं, सम्मान पाकर प्रशिक्षु महिला दारोगा श्वेता कुमारी काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि उन्हें एसएसपी से सम्मान मिले और आज यह सपना पूरा हुआ.