ETV Bharat / state

धनबादः एसएसएलएनटी अस्पताल बनेगा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर, महिलाओं का होगा इलाज - Corona Dedicated Health Center in Dhanbad

धनबाद में कोरोना के बढ़ते केस के चलते एसएसएलएनटी अस्पताल महिलाओं के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में तब्दील होगा. अस्पताल में कोरोना संक्रमित और गर्भवती महिलाओं का इलाज होगा.

SSLNT hospital in dhanbad
धनबाद का एसएसएलएनटी अस्पताल
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 4:20 PM IST

धनबाद: कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमित और गर्भवती महिलाओं के लिए एसएसएलएनटी अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. इस संबंध में डीसी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में धनबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और संक्रमित मरीजों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध मिल सके.

यह भी पढ़ें: दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद

मंगलवार से शुरू होगा

डीसी ने कहा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की तरफ से धनबाद जिला अंतर्गत चार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर और आईसीयू की सुविधा के साथ दो कोविड अस्पताल कार्यरत हैं. संक्रमित मरीजों में महिलाओं की संख्या, विशेषकर गर्भवती माताओं की संख्या की बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए आवश्यक है कि जिलास्तर पर डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल को जल्द तैयार किया जाए.

उपायुक्त ने बताया कि एसएसएलएनटी अस्पताल के संचालन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इसके साथ ही चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, लॉजिस्टिक सामग्री, दवा और अन्य उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. मंगलवार से एसएसएलएनटी अस्पताल डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में शुरू होगा.

धनबाद: कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमित और गर्भवती महिलाओं के लिए एसएसएलएनटी अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. इस संबंध में डीसी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में धनबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और संक्रमित मरीजों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध मिल सके.

यह भी पढ़ें: दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद

मंगलवार से शुरू होगा

डीसी ने कहा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की तरफ से धनबाद जिला अंतर्गत चार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर और आईसीयू की सुविधा के साथ दो कोविड अस्पताल कार्यरत हैं. संक्रमित मरीजों में महिलाओं की संख्या, विशेषकर गर्भवती माताओं की संख्या की बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए आवश्यक है कि जिलास्तर पर डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल को जल्द तैयार किया जाए.

उपायुक्त ने बताया कि एसएसएलएनटी अस्पताल के संचालन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इसके साथ ही चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, लॉजिस्टिक सामग्री, दवा और अन्य उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. मंगलवार से एसएसएलएनटी अस्पताल डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.