निरसाः झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण और खेल मंत्री हफीजुल हसन मंगलवार को निजी कार्यक्रम में निरसा पहुंचे. इस दौरान खेल मंत्री ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश की खेल योजनाओं पर चर्चा की. खेल मंत्री ने 16 नवंबर से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री आमंत्रण कप प्रतियोगिता की भी विस्तार से जानकारी दी और हर विधान सभा क्षेत्र में एक स्टेडियम बनवाने का ऐलान किया. साथ ही प्रदेश के खेल परिदृश्य में पिछड़ने के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में खेल गतिविधियां ठप हो गईं थीं.
ये भी पढ़ें-सुर्खियों में लेटलतीफ मंत्री हफीजुल! विधायक इरफान ने दी पाबंद रहने की सलाह, बीजेपी ने की निंदा
निरसा पहुंचे खेल मंत्री हफीजुल हसन
बता दें कि खेल मंत्री हफीजुल हसन निजी कार्यक्रम में निरसा पहुंचे थे. यहां अल्पसंख्यक कल्याण, खेल एवं पर्यटक मंत्री हफीजुल हसन ने प्रेस वार्ता की. खेल मंत्री ने कहा कि 16 नवंबर से मुख्यमंत्री आमंत्रण कप प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इसमें पंचायत से लेकर जिला एवं राज्य स्तरीय तक पर झारखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही खेल मामले में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. खेल मंत्री ने कहा कि इसी वर्ष मार्च 2021 में हमारी सरकार ने 40 हॉकी खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया है और झारखंड सरकार का यह लक्ष्य है कि हर विधानसभा क्षेत्र एवं हर जिले में एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाए.
ट्रांसफर-पोस्टिंग में पिछली सरकार से पीछेः खेल मंत्री
खेल मंत्री ने पिछली रघुवर सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खेल की दिशा में पूर्ववर्ती सरकार ने कोई काम नहीं किया था. वर्तमान सरकार खेल एवं पर्यटन पर काफी गंभीर है और हर बिंदु पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान ट्रांसफर और पोस्टिंग के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग एक प्रक्रिया है परंतु पिछले सरकार ने जितना ट्रांसफर और पोस्टिंग किया, उतना ट्रांसफर-पोस्टिंग हमने नहीं किया.