धनबाद: कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. इसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों लोगों को जागरूक करने के साथ ही अनुपालन कराने को लेकर लगातार कोशिश कर रही है. लेकिन जिले में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के सामने लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई और मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती रही.
ये भी पढ़ें-सरयू राय हैं कंफ्यूज्ड व्यक्ति, उनकी सलाह हास्यास्पद, कांग्रेस को उनके ज्ञान की जरूरत नहींः राजेश ठाकुर
सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां
बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर जरूरतमंदों के बीच चप्पल वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. जिला प्रशासन और चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों के सहयोग से मुफ्त में चप्पल वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. चप्पल लेने के लिए लोग धक्का मुक्की करते रहे. इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राज महेश्वरम खुद अपने हाथों से चप्पल वितरण कर रहे थे.
बता दें कि प्रवासी मजदूरों के नंगे पैर धूप में चलने पर जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कामर्स के सहयोग से जिले में चप्पल बैंक की शुरूआत की है. इसके तहत लोगों को मुफ्त में चप्पल वितरण किया जा रहा है. लेकिन इस वितरण में इस तरह की कोताही बरतना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने के बराबर है.