धनबाद/निरसाः निरसा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बुधवार को यौन शोषण का मामला सामने आया है (So Called Baba Exposed On Birthday). इससे लोगों में आक्रोश है. दिल्ली की एक युवती ने खुद को बाबा कहलाने वाले कॉलोनी के शख्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव
बता दें यहां आंकोर बाबा का बुधवार को बर्थडे मनाया जा रहा था. बाबा के बर्थ डे पर काफी संख्या में लोग उनके आवास पर जुटे थे. इसी बीच दिल्ली की युवती वहां आई और वहां मौजूद लोगों को बाबा की करतूत बताई. दिल्ली की युवती ने बाबा पर यौन शोषण का आरोप लगाया. साथ ही एक खुला पत्र भी लोगों के हाथ लगा. इसमें बाबा को लेकर कई तरह की बातें कहीं गईं हैं.
यह मामला सामने आते ही बात जंगल की आग की तरह फैल गई. इससे लोग नाराज हो गए और बाबा के आवास पर भीड़ लग गई. लोग बाबा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. नाराज लोगों ने बाबा की गिरफ्तारी की भी मांग की. हालात बिगड़ता देख बाबा अपने घर से भाग निकला. सूचना पाकर निरसा पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस बाबा पर आरोप लगाने वाली युवती को अपने साथ निरसा थाना ले गई.
युवती के साथ आए उसके मित्र एवं तथाकथित बाबा के भक्त ने बताया कि मैं बाबा का आठ वर्षों से भक्त था. लेकिन यहां बाबा की करतूतों की जानकारी हुई. पता चला कि ढोंगी बाबा अपने भक्तों के साथ गलत व्यवहार करते हैं और बाबा काफी रुपया अर्जित किए हैं. उसने आरोप लगाया कि बाबा के पाप उजागर करने पहुंचे तो बाबा के लोगों ने बेरहमी से पीटा.
इधर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी मामले की जानकारी पर तथाकथित बाबा के आश्रम पहुंचीं और युवती से पूरी घटना की जानकारी ली. निरसा विधायक ने घटना की निंदा करते हुए बाबा की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की. इस संबंध में निरसा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कहा कि मामला गंभीर है. आरोपी घर से फरार है. जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं स्थानिय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जाम कर दिया और बाबा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.