ETV Bharat / state

हत्या और फायरिंग मामले में छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

धनबाद पुलिस ने हत्या और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में 6 अपराधियों को पकड़ा है. ये गिरफ्तारियां तीन अलग-अलग मामलों में हुई हैं.

accused arrested in murder and firing case in Dhanbad
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:47 PM IST

धनबाद: पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. हत्या और फायरिंग मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. हत्या और फायरिंग के तीन अलग-अलग मामले हैं, जिसमें ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या, सिंदरी हर्ल एचआर और लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर फायरिंग की घटना शामिल हैं. प्रवीण हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: सिंदरी हर्ल के एचआर हेड के घर पर फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी

एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून को ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में धर्मेंद्र सिंह समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अन्य पांच में धीमन सेन गुप्ता, गौतम कुमार सिंह, शेख शहबाद, अमर कुमार चंद्रवंशी और शकील इकबाल के नाम शामिल हैं. आपसी रंजिश में प्रवीण राय की हत्या की बात सामने आई है. हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लेने का दावा एसएसपी ने किया है. जल्द ही वे सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. दो पिस्टल, बाइक, गोली और मोबाइल इनके पास से बरामद हुआ है.

सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के मानव संसाधन विभाग के हेड विक्रांत के आवास पर फायरिंग की गई थी. उनका आवास सिंदरी रोहड़ाबांध आवास संख्या डी 21 है. यहां अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. इस वारदात में धर्मेंद्र सिंह को छोड़कर सभी पांचों अपराधी शामिल थे. शाहबाज, अमर और शाकिब इकबाल के द्वारा फायरिंग की गई थी. धीमन सेन गुप्ता और गौतम के द्वारा रेकी की जा रही थी. हर्ल हेड के आवास पर फायरिंग की घटना 10 जनवरी 23 को घटी थी.

27 अप्रैल को सिंदरी के रोहड़ा बांध एफडी कॉलनी स्थित लायन्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रमेश शर्मा के आवास के बाहर खड़ी कार के पिछले हिस्से में नकाबपोश अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इस घटना में भी यह पांचों शामिल थे.

धनबाद: पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. हत्या और फायरिंग मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली भी बरामद किया है. हत्या और फायरिंग के तीन अलग-अलग मामले हैं, जिसमें ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या, सिंदरी हर्ल एचआर और लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर फायरिंग की घटना शामिल हैं. प्रवीण हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: सिंदरी हर्ल के एचआर हेड के घर पर फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी

एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून को ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में धर्मेंद्र सिंह समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अन्य पांच में धीमन सेन गुप्ता, गौतम कुमार सिंह, शेख शहबाद, अमर कुमार चंद्रवंशी और शकील इकबाल के नाम शामिल हैं. आपसी रंजिश में प्रवीण राय की हत्या की बात सामने आई है. हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लेने का दावा एसएसपी ने किया है. जल्द ही वे सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. दो पिस्टल, बाइक, गोली और मोबाइल इनके पास से बरामद हुआ है.

सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के मानव संसाधन विभाग के हेड विक्रांत के आवास पर फायरिंग की गई थी. उनका आवास सिंदरी रोहड़ाबांध आवास संख्या डी 21 है. यहां अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. इस वारदात में धर्मेंद्र सिंह को छोड़कर सभी पांचों अपराधी शामिल थे. शाहबाज, अमर और शाकिब इकबाल के द्वारा फायरिंग की गई थी. धीमन सेन गुप्ता और गौतम के द्वारा रेकी की जा रही थी. हर्ल हेड के आवास पर फायरिंग की घटना 10 जनवरी 23 को घटी थी.

27 अप्रैल को सिंदरी के रोहड़ा बांध एफडी कॉलनी स्थित लायन्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रमेश शर्मा के आवास के बाहर खड़ी कार के पिछले हिस्से में नकाबपोश अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इस घटना में भी यह पांचों शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.