ETV Bharat / state

धनबाद: खुद से बनाई राखियों से बहनें बढ़ा रहीं भाई के कलाई की शोभा, चाइनिज राखियों का किया बहिष्कार

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:12 PM IST

रक्षाबंधन पर्व पर बहनों की बनाई हैंड मेड राखियां भाई के कलाई की शोभा बढ़ा रहा है. धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहनों ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया और घर में उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से बनाई गई खुद की राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधी और लंबी उम्र की कामना की.

Sisters tied Home Made Rakhi on brothers wrist in dhanbad
Sisters tied Home Made Rakhi on brothers wrist in dhanbad

धनबाद: कोरोना संक्रमण काल में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धनबाद में भी मनाया जा रहा है. बहनों ने एहतियात के साथ भाइयों के कलाई पर राखियां बांधी. भाई के आजीवन रक्षा के साथ-साथ देश और दुनिया से कोरोना का संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो इसकी कामना भी की गई.

धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहनों ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया और घर में उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से बनाई गई खुद की राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधी और लंबी उम्र की कामना की. रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली बहन कल्पना ने बताया कि मेड इन चाइना के जगह उसने हैंड मेड राखी का इस्तेमाल किया है. उसने यह रखी खुद बनाई है. भाई की कलाई पर बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना की है.

इसे भी पढ़ें- सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'

रक्षाबंधन का त्योहार आज यानी सोमवार को मनाया जा रहा है. राखी का यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, हर शुभ अवसर पर शुभ घड़ी का विचार किया जाता है. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी शुभ मुहूर्त को भी देखा जाता है. सोमवार सुबह 7.30 बजे के बाद से पूरे दिन श्रावण नक्षत्र लगा रहेगा. इसके साथ पूर्णिमा रात में 9.30 तक रहेगी.

धनबाद: कोरोना संक्रमण काल में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धनबाद में भी मनाया जा रहा है. बहनों ने एहतियात के साथ भाइयों के कलाई पर राखियां बांधी. भाई के आजीवन रक्षा के साथ-साथ देश और दुनिया से कोरोना का संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो इसकी कामना भी की गई.

धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहनों ने चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया और घर में उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से बनाई गई खुद की राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधी और लंबी उम्र की कामना की. रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली बहन कल्पना ने बताया कि मेड इन चाइना के जगह उसने हैंड मेड राखी का इस्तेमाल किया है. उसने यह रखी खुद बनाई है. भाई की कलाई पर बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना की है.

इसे भी पढ़ें- सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'

रक्षाबंधन का त्योहार आज यानी सोमवार को मनाया जा रहा है. राखी का यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, हर शुभ अवसर पर शुभ घड़ी का विचार किया जाता है. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी शुभ मुहूर्त को भी देखा जाता है. सोमवार सुबह 7.30 बजे के बाद से पूरे दिन श्रावण नक्षत्र लगा रहेगा. इसके साथ पूर्णिमा रात में 9.30 तक रहेगी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.