धनबादः धनबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात इंसिडेंट कमांडर बन्धु कच्छप को डीसी ने शोकॉज करते हुए एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया है. डीसी द्वारा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की समीक्षा की जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान
इस दौरान बन्धु कच्छप के अनुपस्थित रहने की सूचना डीसी को मिली थी बता दें कि मंगलवार की डीसी उमाशंकर सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी स्थगित करते हुए परमिशन के बाद ही मुख्यालय छोड़ने का निर्देश दिया था.
जिस पर डीसी ने गम्भीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है. डीसी ने बताया कि बन्धु कच्छप का यह व्यवहार अत्यंत खेदजनक है. साथ ही कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता को दर्शाता है.उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं निर्देशों के अनुपालन नही करने के कारण बंधु कच्छप के खिलाफ प्रपत्र "क" गठित करने का निर्देश एसडीएम सुरेंद्र कुमार को दिया है.